Salman Khan
Salman Khan

Salman Khan: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) पर इन दिनों जान का खतरा मंडरा रहा है। आपको  बता दें, सलमान खान लॉरेंस बिश्नोई गैंग के निशाने पर है। उन्हें आए दिन जान से मारने की धमकी दी जा रही है। इन सब के बीच एक किस्सा खूब वायरल हो रहा है। जिसमें कहा जा रहा है कि भाईजान 11 साल पहले भाईजान लॉरेंस के साथ एक फिल्म करने जा रहे थे, जिस पर चर्चा शुरू हुई और काफी आगे तक बात भी पहुंची थी। लेकिन आखिर में जाकर कैसे अक्षय कुमार बाजी मार गए, जानिए कैसे।

Salman Khan की कौन सी थी वो फिल्म?

Salman Khan
Salman Khan

साल 2007 में एक फिल्म आई, नाम था- मुनि. इस हॉरर कॉमेडी फिल्म को जनता का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला। कई साल बीतने के बाद डायरेक्टर ने 2011 में इसका सीक्वल लाने का ऐलान कर दिया। इस फिल्म को जिसने डायरेक्ट और प्रोड्यूस किया, वो हैं राघव लॉरेंस। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर खूब पैसे पीटे, जिसके बाद कई रिपोर्ट्स में कहा गया कि सलमान खान (Salman Khan) इस पॉपुलर हॉरर फिल्म ‘कंचना’ के हिंदी रीमेक में नजर आएंगे। यह प्लानिंग वो अपने भाई सोहेल खान के साथ कर रहे थे। वहीं सलमान खान और राघव लॉरेंस पहली बार साथ काम करने वाले थे।

11 साल पहले साथ नजर आने वाले थे सलमान-लॉरेंस

Salman Khan
Salman Khan

‘कंचना’ का हिंदी रीमेक बनाने की बात चल रही थी, लेकिन यह पूरा नहीं हो सका. इसके बाद सलमान खान ने फिल्म से बाहर होने का फैसला किया। फिर यह बात सामने आई कि वह डूकोडु के हिंदी रीमेक में काम करेंगे। लेकिन कोई नहीं जानता कि चीजें गलत क्यों हुईं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, राघव लॉरेंस ‘कंचना’ का हिंदी रीमेक बनाने के इच्छुक थे।

सलमान खान (Salman Khan) इस फिल्म में अपने भाई सोहेल के साथ काम करना चाहते थे। ऐसे में सोहेल इस फिल्म का निर्देशन करना चाहते थे, जिसके लिए लॉरेंस तैयार नहीं थे।  वह इसका हिंदी रीमेक भी बनाना चाहते थे, जो नहीं हो सका इसलिए मामला अटक गया।

अक्षय कुमार ने मारी बाजी

Salman Khan
Salman Khan

मीडिया के मुताबिक एक रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि वन मोशन पिक्चर्स के सलाहकार विक्रम सिंह फिल्म में सलमान खान (Salman Khan) को देखना चाहते थे। इसीलिए अरबाज खान को फिल्म ‘कंचना’ दिखाई गई। इस दौरान सोहेल खान भी वहां मौजूद थे। लेकिन आखिर में सलमान खान के साथ ये तस्वीर नहीं बन पाई।

2020 में ‘कंचना’ का हिंदी रीमेक बनाया गया। इस फिल्म का नाम ‘लक्ष्मी बॉम्ब’ था। अक्षय कुमार मुख्य भूमिका में थे, जिसका निर्देशन और निर्माण राघव लॉरेंस ने किया था। लेकिन कोविड के कारण यह सिनेमाघरों में रिलीज नहीं हो सकी और ओटीटी पर लाना पड़ा।

सलमान खान के जिगरी बॉबी देओल को ले डूबेंगी ये 5 गलतियां, 24 घंटे रहना होगा अलर्ट

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...