एक्ट्रेस और सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर रीवा अरोड़ा (Riva Arora) को बीते कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है। दरअसल हाल ही में रीवा (Riva Arora) ने एक्टर करण कुंद्रा के साथ एक रोमांटिक रील बनाई थी और इंस्टाग्राम पर शेयर किया था।
हालांकि कुछ समय बाद ही उन्होंने इस वीडियो को डिलीट कर दिया था। लेकिन अब भी यह रील वीडियो कुछ फैन पेज पर मौजूद है। इसी वीडियो के वजह से उन्हें ट्रोंलिग का सामना करना पड़ रहा है।
Riva Arora सोशल मीडिया पर हुई ट्रोल
बता दें कि रीवा (Riva Arora) को सोशल मीडिया यूजर्स उनकी उम्र की वजह से ट्रोल कर रहे है। लोगों के अनुसार, रीवा महज 12 साल की है ऐसे में 40 साल बड़े करण कुंद्रा के साथ रोमांटिक वीडियो बनाना लोगों को पसंद नहीं आया है। जिसकी वजह से रीवा को अलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। वहीं ट्रोलिंग बढ़ता देख रीना की मां निशा अपनी बेटी के बचाव में सामने आ गई है।
रीवा के बचाव में मां ने दिया बयान
इंडिया फोरम को दिए इंटरव्यू में रीवा (Riva Arora) की मां ने बताया है कि,
“ये दुखद है कि प्रतिष्ठित पब्लिकेशन्स बिना किसी वेरिफिकेशन के एक यंग लड़की को लेकर इस तरह की गलत जानकारी दे रहे हैं। मेरी बेटी 10th क्लास में पढ़ती हैं। वो इंडस्ट्री में 13 सालों से काम कर रही है और उसने अपनी मेहनत और ईमानदारी से बहुत कुछ हासिल किया है।”
निशा अरोड़ा ने ट्रोलर्स को दिया करारा जवाब
इसके अलावा हाल ही में निशा अरोड़ा ने एक इंस्टा स्टोरी भी शेयर की है। उन्होंने स्टोरी में लिखा है कि,
“मैं शांत थी, लेकिन अब नहीं….मेरी बेटी की उम्र को लेकर जो खबरें हैं वो गलत हैं। कहते हैं न कि गलत खबर बहुत तेजी से फैलती है और कई प्रतिष्ठित सोशल मीडिया चैनल्स ने यह साबित भी कर दिया हैं। ये सब काफी निराशाजनक है। ऐसी गलत खबरों को फैलने से पहले मुझसे कंफर्म करना चाहिए था। मेरी बेटी एक एक्ट्रेस है और सालों से इंडस्ट्री में एक्टिव है।”
यह भी पढ़िये :
वायरल एमएमएस पर Anjali Arora ने ट्रोलर्स को दिया करारा जवाब, कहा – “दुश्मनों को यही खल रहा है कि……|