Thalapathy Vijay: साउथ एक्टर थलपति विजय का 22 जून को जन्मदिन था। हालांकि अभिनेता ने अपना बर्थडे नहीं मनाया, क्योंकि हाल ही में अवैध शराब घटना में वहां 50 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी। लेकिन फैंस कहा मानने वाले थे। चेन्नई के नीलांकरई में थलपति विजय (Thalapathy Vijay) के जन्मदिन पर एक इवेंट का आयोजन किया गया था। इस मौके पर 14 साल का बच्चा कराटे परफॉर्मंस दे रहा था,लेकिन इस दौरान एक गलती सबको भारी गई और आग लगने से हड़कंप मच गया। बच्चे को आनन-फानन में हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है।
मातम में बदली Thalapathy Vijay के जन्मदिन की खुशियां
चेन्नई में फैंस ने साउथ के फेमस एक्टर थलपति विजय का बर्थडे सेलिब्रेट किया. इस दौरान एक 14 साल का बच्चा कराटे परफॉर्म कर रहा था, लेकिन एक गलती के कारण वहां आग लग गई . जिसमें बच्चे का हाथ भी जल गया. इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.#ThalapathyVijay | #Birthday |… pic.twitter.com/IjAvmprLXv
— NDTV India (@ndtvindia) June 24, 2024
थलपति विजय (Thalapathy Vijay) के जन्मदिन की खुशी में एक इवेंट का आयोजन किया गया था। इवेंट के दौरान 14 साल का बच्चा कराटे का स्टंट परफॉर्म कर रहा था। जिसमें उसने अपने हाथ से पत्थर तोड़ा था लेकिन इस स्टंट से पहले उसके हाथ पर हल्का पेट्रोल छिड़का गया था और आग लगाई गई थी। बच्चे ने अपना स्टंट तो बहुत अच्छे से प्रदर्शित किया और पत्थर तोड़ दिया लेकिन इसके बाद उसके हाथ पर लगी आग वो बुझा नहीं पाया। इतना ही नहीं कुछ ही सेकेंड में आग फर्श पर भी लग गई और बच्चे का हाथ भी जलने लगा और वह दर्द से छटपटाने लगा।
Thalapathy Vijay के जन्मदिन पर एक गलती पड़ी भारी

थलपति विजय (Thalapathy Vijay) के जन्मदिन के मौके पर एक गलती भारी पड़ गई। बता दें कि जिस शख्स ने उस बच्चे के हाथ में पैट्रोल छिड़का था, वो बोतल बंद करना भूल गया। बच्चे को बचाने के लिए आगे बढ़ा तो पेट्रोल नीचे गिर गया और देखते ही देखते आग फैल गई और हड़कंप मच गया। जिस वजह से शख्स के हाथ पर भी आग लग गई और वह आग बुझाने के लिए स्टेज से नीचे की ओर भागा। गनीमत ये रही कि इस हादसे में किसी की जान नहीं गई। बच्चे को फौरन अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज हुआ।
हादसे की खबर पर लोगों ने किया रिएक्ट
थलपति विजय (Thalapathy Vijay) के जन्मदिन के मौके पर हुई इस घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और इस वजह से लोग हैरान परेशान हैं। कुछ उस बच्चे के जल्दी स्वस्थ होने की दुआ कर रहे हैं तो कुछ कह रहे हैं कि इस तरह के स्टंट करना बहुत रिस्की है। एक ने कहा, किसी का बर्थडे सेलिब्रेट करने का ये कोई सही तरीका नहीं है।
ये भी पढ़ें: ये फिल्में अगर करिश्मा कपूर नहीं करती रिजेक्ट, तो 50 की उम्र में भी कहलाती बॉलीवुड क्वीन