Bollywood Stars : पिछले कुछ समय में देखा जा रहा है कि साउथ इंडियन फिल्म स्टार्स (Bollywood Stars) बॉलीवुड फिल्मों में धमाल मचा रहे हैं। वहीं बॉलीवुड स्टार्स भी साउथ इंडियन फिल्मों में अपनी किस्मत आजमाते रहते है। ऐसे में बॉलीवुड में फ़िल्में नहीं चलने की वजह से सभी स्टार्स अब साउथ का रुख कर रहे हैं।
ऐसे में आज हम आपको पांच ऐसे कारण बताने जा रहे हैं जिनकी वजह से बॉलीवुड के स्टार्स साउथ फिल्मों (Bollywood Stars) की तरफ़ जा रहे हैं।
पैन-इंडिया का दौर
दरअसल इस दौर में देश की सभी फिल्म इंडस्ट्री पैन-इंडिया फिल्में बनाने की कोशिश कर रही हैं। जिसमें अलग-अलग इंडस्ट्री में काम करने वाले एक्टर्स एक ही फिल्म में नजर आ रहे हैं। पैन-इंडिया फिल्मों (Bollywood Stars) की वकालत करने वालों का कहना है कि ऐसे समय में फ़िल्में पूरे वर्ल्ड में चलती है। साउथ के निर्माता और निर्देशक अपनी फिल्मों को पूरे वर्ल्ड में पहुँचाने का काम करते है।
साउथ की नई सोच
साउथ के फिल्म मेकर्स (Bollywood Stars) हर बार दमदार कहानी के साथ बड़े पर्दे पर आते हैं। जिस चीज ने लोगों को प्रभावित किया है। वही चीजें बॉलीवुड के अभिनेताओं का दिल जीतने में भी कामयाब रही हैं। ओवर ड्रामा नहीं, इमोशन और एक्शन भी ऑन पॉइंट है। ऐसे में बॉलीवुड वाले भी उनके साथ अच्छी फिल्में बनाना चाहते हैं, ताकि उन्हें फायदा मिल सके। खास तौर पर बॉलीवुड के टॉप स्टार्स ऐसा करने पर फोकस कर रहे हैं।
रीमेक नहीं आते पसंद
बॉलीवुड वाले लंबे समय से साउथ की फिल्मों (Bollywood Stars) के रीमेक बनाते आ रहे हैं। पहले रीमेक फ़िल्में ब्लॉकबस्टर होती रही है लेकिन अब दर्शकों को वो भी रास नहीं आ रही है। पिछले कुछ सालों के आंकड़ों पर नजर डालें तो ज्यादातर रीमेक अच्छी कमाई नहीं कर पाई हैं।
कहानी में दम
बॉलीवुड फिल्मों (Bollywood Stars) में एक ही तरह की कहानी बार-बार देखने को मिलती है। ऐसे में लोग इससे उब चुके हैं और कुछ नया देखने को बेताब है। खासकर साउथ की फिल्मों को मिल रहे रिस्पॉन्स को देखते हुए बॉलीवुड सितारे (Bollywood Stars) खुद इस तरफ बढ़ रहे हैं। पिछले कुछ सालों में देखा गया है कि साउथ की फिल्में दुनियाभर में लोकप्रिय हुई हैं। बॉलीवुड वाले भी इसे दोहराना चाहते हैं।
एक्टर्स का क्रेज
साउथ स्टार्स का क्रेज अब पूरी दुनिया में चल रहा है। बॉलीवुड से ज्यादा अब साउथ फिल्म (Bollywood Stars) के लोग ज्यादा पसंद आ रहे है। एक्ट्रेस भी ज्यादा साउथ की पसंद आ रही है। ऐसे में अपना स्टारडम सम्भालने के लिए बॉलीवुड (Bollywood Stars) के स्टार्स भी साउथ के डायरेक्टर्स और फिल्मों का रुख कर रहे हैं ताकि उनका नाम हो सके।
यह भी पढ़ें : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया हुई फिक्स, BGT खेलने वाले 7 खिलाड़ी शामिल