Viral Song: साल 2025 में म्यूजिक इंडस्ट्री ने सोशल मीडिया पर जबरदस्त हलचल मचाई। इंस्टाग्राम रील्स, यूट्यूब शॉर्ट्स और फेसबुक वीडियो पर कई गाने ऐसे रहे, जिन्होंने कुछ ही दिनों में करोड़ों व्यूज़ हासिल कर लिए। इन गानों की धुन, लिरिक्स और डांस स्टेप्स इतने दमदार रहे कि हर दूसरा क्रिएटर इन्हें अपनी रील्स में इस्तेमाल करता नजर आया। इसी कड़ी में आज हम आपको साल 2025के 5 ऐसे वायरल गानों (Viral Song) के बारे में बताने जा रहा है, जिन्होंने साल भर सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है।
साल 2025 में सोशल मीडिया पर वायरल हुआ 5 गाने

1. हसीन
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम तलविंदर का फेमस गाना (Viral Song) ‘हसीन’ रहा। इस रोमांटिक ट्रैक की सॉफ्ट बीट और इमोशनल लिरिक्स ने यूथ को खासा आकर्षित किया। इंस्टाग्राम रील्स पर इस गाने पर बने लव और ट्रैवल वीडियो जमकर वायरल हुए, जिसकी वजह से ‘हसीन’ 2025 के सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाले ऑडियोज में शामिल हो गया।
यह भी पढ़ें: कौन हैं प्रियंका गांधी की होने वाली बहू Aviva Baig, क्या करती हैं और कहां से की पढ़ाई? जानें सबकुछ
2. फॉर ए रीजन
इस लिस्ट में दूसरा नाम करण औजला का फेमस शोभ ‘फॉर ए रीजन’ रहा। करण औजला की गितनी पहले से ही सोशल मीडिया फेवरेट कलाकारों में गिने जाते हैं और इस गाने ने उनकी लोकप्रियता को और बढ़ा दिया। गाने के डांस स्टेप्स और स्टाइलिश वीडियो ने इसे रील्स ट्रेंड बना दिया। खासतौर पर युवाओं के बीच यह गाना (Viral Song) पार्टी और फैशन रील्स का पसंदीदा ऑडियो रहा।
3. नाम चले
इस लिस्ट में तीसरा गाना (Viral Song) ‘नाम चले’ रहा, जिसे हरियाणवी सिंगर विक्रम सरकार ने गया है। इस गाने में देसी फ्लेवर और दमदार बोल देखने को मिले, जिसने नॉर्थ इंडिया में जबरदस्त पकड़ बनाई। अफसाना खान की मौजूदगी वाले इस ट्रैक पर हजारों रील्स बनीं और देखते ही देखते यह गाना वायरल हो गया।
4. बॉयफ्रेंड
इस लिस्ट में चौथा नाम करण औजला का ही एक और गाना (Viral Song) ‘बॉयफ्रेंड’ रहा। इस गाने ने खासतौर पर कपल रील्स और डांस वीडियो में धूम मचाई। सुनंदा शर्मा की परफॉर्मेंस और कैची म्यूजिक ने इसे सोशल मीडिया पर लगातार ट्रेंड में बनाए रखा।
5. गल सुन
इस लिस्ट में पांचवां और आखिरी सॉन्ग (Viral Song) ‘गल सुन’ का रहा, जिसे सबात बतिन और रैकस्टार ने गाया। यह गाना भारत और पाकिस्तान दोनों देशों में सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया गया। इसके मेलोडियस म्यूजिक और इमोशनल टच ने इसे वायरल बना दिया।
यह भी पढ़ें: T20 World Cup स्क्वॉड से बाहर किए गए 3 खिलाड़ी, लिस्ट में SRH का 3 करोड़ी खिलाड़ी भी शामिल
