1. शाहरुख खान
2. ऋतिक रोशन
अपनी एक्टिंग के साथ फेमस ऋतिक रोशन दुनिया के सबसे हैंडसम हंक कहे जाते हैं. उन्होंने अपने डांस से भी फैंस का दिल जीता है. वहीं, ऋतिक (2025 Richest 3 Bollywood Stars) की संपत्ति की बात करें तो उनकी कमाई के कई स्त्रोत है. जिसमें सबसे खास और एथलीजर ब्रांड HRX है. जिसकी इंडिया में काफी डिमांड है. इसके अलावा अभिनेता फिल्मों और विज्ञापनों से भी कमाई करते हैं. साथ ही ऋतिक की सोशल मीडिया से भी तगड़ी कमाई होती है. रिपोर्ट्स के अनुसार, धूम एक्टर की नेटवर्थ 3100 करोड़ (₹31 बिलियन) है.
3. अमिताभ बच्चन
लिस्ट में तीसरा नाम बॉलीवुड के बच्चन साहब (2025 Richest 3 Bollywood Stars) का नाम हैं. अमिताभ बच्चन की कमाई फिल्मों, टेलीविजन शो जैसे ‘कौन बनेगा करोड़पति’ (KBC), और विज्ञापनों से होती है. इसके अलावा बिग बी कई एंडोर्समेंट से भी हर साल मोटा पैसा छापते हैं. इसके अलावा अमिताभ ने कई घर किराए पर दिए हैं, और टेक स्टार्टअप्स और कंपनियों में भी निवेश के जरिये पैसा कमा रहे हैं. वहीं, अमिताभ बच्चन की नेटवर्थ करीब 1600 करोड़ (₹16 बिलियन) है.
ये भी पढ़ें : Celebrities Lost in 2025 : धर्मेंद्र से शेफाली तक, 2025 में इन 7 बॉलीवुड सितारों ने दुनिया को कहा अलविदा
3 बॉलीवुड स्टार्स जिन्होंने दान कर दी अपनी सारी संपत्ति, एक रूपया भी नहीं रखा अपने पास
