अभिनेता सलमान खान और एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित की सुपरहिट फिल्म ‘हम आपके हैं कौन’ 27 साल पहले आज ही के दिन रिलीज हुई थी। 5 अगस्त 1994 को रिलीज हुई इस फिल्म में सलमान खान, माधुरी दीक्षित, रेणुका शहाणे, मोहनीश बहल, अनुपम खेर, आलोक नाथ जैसे कई दिग्गज कलाकार थे। इतने साल बीतने के बाद भी इसके गाने, डायलॉग्स आज भी लोगों की जुबां पर कायम हैं। इस ब्लॉकबस्टर मूवी को डायरेक्ट सूरज बड़जात्या ने किया था। इस फिल्म की लीड एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित ने निशा का कैरेक्टर प्ले किया था तो प्रेम नामक कैरेक्टर को सलमान खान ने निभाया था। सूरज बड़जात्या की फिल्म के सभी गाने इतने जबरदस्त हिट हैं कि आज भी हर शादी-फंक्शन में बजाए जाते हैं।
कहां हैं इस फिल्म की स्टार कास्ट
आज इस फिल्म ‘हम आपके हैं कौन’ के कलाकार कहां हैं और क्या कर रहे हैं, जानते हैं आप? आइए जानते हैं कि इस फिल्म की स्टार कास्ट सभी कैसे दिखते हैं।
माधुरी दीक्षित– निशा
‘हम आपके हैं कौन’ में माधुरी दीक्षित ने निशा नाम की लड़की का किरदार निभाया था, जिससे बाद में प्रेम यानि सलमान खान को प्यार हो जाता है। इस फिल्म में माधुरी को काफी पसंद किया गया। इस फिल्म के बाद कई और फिल्मों में माधुरी ने काम किया और स्टारडम की नई ऊंचाईयां छुईं। माधुरी दीक्षित अब सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं। अब एक्ट्रेस फिल्मों में कम नजर आती हैं मगर वे रियलिटी शोज का हिस्सा रहती हैं
सलमान खान– प्रेम
सूरज बड़जात्या के प्रेम यानि सलमान खान तो आज बड़े स्टार हैं। उनका स्टारडम आज इस लेवल पर पहुंच चुका है कि नाम से ही फिल्में चल जाती हैं। सलमान इन दिनों बिग बॉस को लेकर चर्चा में हैं। उनकी हाल ही में रिलीज हुई फिल्म राधे ने बेशक रिकॉर्ड बनाया, लेकिन सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल भी किया गया।
अनुपम खेर– प्रोफेसर सिद्धार्थ चौधरी
आज भी अनुपम खेर फिल्मों में सक्रिय हैं। इसके अलावा वो सोशल मीडिया पर भी एक्टिव रहते हैं। अनुपम ने साल 1984 में फिल्म सारांश से बॉलीवुड में कदम रखा था, जिसमें उन्होंने 65 साल के रिटायर्ड टीचर का रोल निभाया था। हम आपके हैं कौन फिल्म की शूटिंग के दौरान अनुपम खेर के चेहरे पर पैरालिसिस हो गया था।
रेणुका शहाणे–पूजा
बता दें कि, फिल्म में सलमान खान की भाभी पूजा का रोल निभाने वाली रेणुका शहाणे इस फिल्म के जरिए सभी के दिलों में बस गईं थीं। आपको बता दें इस फिल्म में जब उनकी मौत दिखाई गई तो उनके फैंस भी भावुक हो गए थे और आज रेणुका शहाणे अपनी शादीशुदा जिंदगी और घर-परिवार में बिजी हैं। रेणुका ने इस फिल्म के 27 साल होने के मौके पर पोस्ट लिखकर फैंस और फिल्म के डायरेक्टर को धन्यवाद दिया है।
आलोक नाथ– कैलाश नाथ
इस फिल्म में भी उन्होंने सलमान यानि प्रेम और मोहनीश बहल के अंकल का किरदार निभाया और खूब पॉपुलर हुए। इसके बाद उन्होंने कुछ टीवी शोज में भी काम किया। आलोक नाथ अभी कुछ समय पहले अजय देवगन की फिल्म ‘दे दे प्यार दे’ में नजर आए थे। आलोक नाथ पर विंता नंदा ने यौन शोषण का आरोप लगाया था।
मोहनीश बहल–राजेश
इसमें मोहनीश ने सलमान के बड़े भाई का रोल निभाया था। इस फिल्म में उनके किरदार को काफी सराहा गया, लेकिन उनका फिल्मी करियर कुछ ज्यादा अच्छा नहीं रहा। मोहनीश महान अदाकारा नूतन के बेटे हैं। अब तो उनकी बेटी प्रनूतन भी एक्ट्रेस है।
रीमा लागू– मधुकला चौधरी
बता दें इस फिल्म में रीमा लागू मधुकला यानी माधुरी और रेणुका शहाणे की मां के किरदार में नजर आईं थीं। रीमा लागू ने अपने करियर की शुरुआत मराठी सिनेमा से की थी। कई सालों तक उन्होंने मराठी थियेटर में काम किया जिसके बाद उनकी एंट्री बॉलीवुड फिल्मों में हुई। रीमा ने ‘हम साथ साथ हैं’, ‘कुछ कुछ होता है’, ‘मैंने प्यार किया’, ‘कल हो ना हो’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों में यादगार भूमिका निभाई। साल 2017 में रीमा लागू का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था।