Posted inबॉलीवुड

28 की उम्र में भी करोड़ों की मालकिन हैं सचिन की लाडली सारा तेंदुलकर, नेटवर्थ जानकर नहीं होगा यकीन

28-Ki-Umr-Me-Bhi-Crore-Ki-Malkin-Hai-Sachin-Ki-Ladli-Sara-Tendulkar-Networth-Jankar-Nhi-Hoga-Yakeen
28-ki-umr-me-bhi-crore-ki-malkin-hai-sachin-ki-ladli-sara-tendulkar-networth-jankar-nhi-hoga-yakeen

Sara Tendulkar: क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर (Sara Tendulkar) आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है। 28 साल की उम्र में सारा ने न सिर्फ अपनी खूबसूरती बल्कि अपनी कमाई और प्रोफेशनल करियर को लेकर भी लगातार सुर्खियां बटोरी हैं। सारा ने भले ही अब तक फिल्मों या क्रिकेट की दुनिया में कदम नहीं रखा हो, लेकिन इसके बावजूद उनकी नेटवर्थ करोड़ों में है, जिसे जानकर कोई भी हैरान रह जाए। आइए जानते है आखिर कितने करोड़ की मालकिन है सारा तेंदुलकर…..

धीरूभाई अंबानी स्कूल से की पढ़ाई

Sara Tendulkar
Sara Tendulkar

भारतीय पूर्व दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर (Sara Tendulkar) की बेटी, सारा तेंदुलकर ने अपनी पढ़ाई मुंबई के धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से की थी। इसके बाद उन्होंने यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन (UCL) से बायोमेडिकल साइंसेज में ग्रेजुएशन किया। पढ़ाई में हमेशा अव्वल रहने वाली सारा ने यह साबित कर दिखाया कि वह सिर्फ “स्टार किड” नहीं हैं, बल्कि अपनी मेहनत से अलग पहचान बनाने की क्षमता रखती हैं।

यह भी पढ़ें: नए साल से एक दिन पहले सिकंदर रजा के घर आंसूओं का आया सैलाब, 13 साल के भाई का अचानक हुआ निधन

सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन फॉलोइंग

हाल के सालों में सारा तेंदुलकर (Sara Tendulkar) ने मॉडलिंग और ब्रांड एंडोर्समेंट की दुनिया में कदम रखा है। वह कई बड़े और लग्जरी ब्रांड्स के लिए प्रमोशन कर चुकी हैं। सोशल मीडिया पर उनकी तगड़ी फैन फॉलोइंग है, जहां इंस्टाग्राम पर उन्हें लाखों लोग फॉलो करते हैं। इसी सोशल मीडिया प्रेजेंस की वजह से ब्रांड्स उन्हें एक प्रमोशनल फेस के तौर पर चुनते हैं और इसके बदले उन्हें मोटी रकम मिलती है।

Sara Tendulkar नेटवर्थ

सामने आ रही मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सारा तेंदुलकर (Sara Tendulkar) की अनुमानित नेटवर्थ करीब 1 से 1.5 करोड़ अंकी जाती है। उनकी कमाई का बड़ा हिस्सा ब्रांड एंडोर्समेंट, सोशल मीडिया प्रमोशन और मॉडलिंग प्रोजेक्ट्स से आता है। इसके अलावा, वह तेंदुलकर परिवार की संपत्तियों और निवेशों की भी वारिस हैं, जिससे उनकी कुल संपत्ति और मजबूत हो जाती है।

130 मिलियन डॉलर का मिला प्रोजेक्ट

आपको बता दें, सारा तेंदुलकर (Sara Tendulkar) को ऑस्ट्रेलियाई सरकार की टूरिज्म कैंपेन ‘Come and Say G’day’ के लिए ब्रांड एम्बेसडर बनाया गया है। करीब 130 मिलियन डॉलर (1,080 करोड़ रुपये) की लागत वाले इस कैंपेन का मकसद दुनियाभर के लोगों को ऑस्ट्रेलिया घूमने के लिए आकर्षित करना है।

यह भी पढ़ें: 2026 की शुरूआत पर करीना कपूर ने सुनाया बीते साल का दुख, बोलीं – ‘हम बहुत रोए और मेरे बच्चे………’

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...