Films: आजकल हर कोई फ़िल्में (Films) देखने का दीवाना है. जैसे ही किसी फ़िल्म का पोस्टर सिनेमाघरों में लगता है, दर्शक उसे देखने के लिए लाइन में लग जाते हैं. जुलाई के महीने में दर्शकों को मनोरंजन का भरपूर मज़ा मिलने वाला है. ओटीटी से लेकर सिनेमाघरों तक फैंस के मनोरंजन की कोई कमी नहीं होगी। अगले महीने कई फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली हैं.
वहीं, नेटफ्लिक्स, सोनी लिव और प्राइम वीडियो जैसे ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर भी फ़िल्में और वेब सीरीज़ रिलीज़ होने वाली हैं. इस बीच, आइए जानते हैं कि 18 जुलाई को कौन सी तीन बड़ी फ़िल्में रिलीज़ होंगी?
फिल्म निकिता रॉय
NIKITA ROY – a film I m eagerly waiting to watch as it’s directed by debut director- KUSSH SINHA – talented son of shatrughan sinha with I directed my debut film KALICHARAN in 1975. 😆 pic.twitter.com/AshrSNhyQw
— Subhash Ghai (@SubhashGhai1) June 29, 2025
सोनाक्षी सिन्हा अभिनीत निकिता रॉय 27 जून को रिलीज होने वाली थी, लेकिन काजोल की मॉम के साथ टकराव से बचने के लिए निर्माताओं ने रिलीज की तारीख 18 जुलाई तक टाल दी. लेकिन उन्हें यह नहीं पता था कि बॉक्स ऑफिस पर तीन दिन का टकराव होगा. यह फिल्म दो फिल्मों (Films) से टकराएगी।
दिलचस्प बात यह है कि तीनों ही फिल्मों में नए कलाकार हैं, जबकि ‘सैयारा’ और ‘तन्वी द ग्रेट’ में नए कलाकार हैं, जबकि निकिता रॉय कुश एस सिन्हा की बतौर निर्देशक पहली फिल्म है.
रोमांटिक फिल्म सैय्यारा
अहान पांडे और अनित पड्डा की फिल्म ‘सैय्यारा’ एक म्यूजिकल रोमांटिक फिल्म है, जिसका ट्रेलर काफी हद तक आदित्य रॉय कपूर और श्रद्धा कपूर की फिल्म आशिकी की याद दिलाता है. अहान पांडे ने फिल्म में एक गायक की भूमिका निभाई है. यह भावनात्मक फिल्म प्यार, रोमांस, जुनून और टूटे दिल की कहानी कहती है.
फिल्म ‘सैय्यारा’ 18 जुलाई 2025 को दुनिया भर में रिलीज़ होने वाली है. ट्रेलर को जिस तरह का रिस्पॉन्स मिल रहा है, उससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि जेन जेड के लोगों को यह फिल्म काफी पसंद आ सकती है। ‘सैय्यारा’ के ट्रेलर को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है।
अनुपम खेर की धमाकेदार मूवी
View this post on Instagram
मशहूर अभिनेता अनुपम खेर की आने वाली फिल्म ‘तन्वी द ग्रेट’ ने रिलीज़ से पहले ही इतिहास रच दिया है. देश की राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू ने खुद राष्ट्रपति भवन में एक विशेष शो में फिल्म देखी और इसकी दिल खोलकर तारीफ़ की. फिल्म की घोषणा के बाद से ही इसे लेकर काफी चर्चा हो रही है.
तन्वी द ग्रेट’ का निर्माण अनुपम खेर स्टूडियोज ने एनएफडीसी के सहयोग से किया है। वैश्विक वितरण का काम रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर के नेतृत्व वाले एक्सेल एंटरटेनमेंट और अनिल थडानी के नेतृत्व वाली एए फिल्म्स द्वारा किया जा रहा है। ‘तन्वी द ग्रेट’ 18 जुलाई को दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी। यह फिल्म ऑटिज्म स्पेक्ट्रम से पीड़ित 21 वर्षीय महिला तन्वी रैना पर आधारित है, जो अपनी मां विद्या और दादा कर्नल प्रताप रैना के साथ रहती है. बता दें कि ये तीनों ही फिल्में (Films) एक ही दिन रिलीज होंगी। अब देखना दिलचस्प होगा कि इनमें से कौन सी फिल्म सबसे ज्यादा कलेक्शन करेगी?
Also Read…एयर इंडिया प्लेन क्रैश से पहले पायलट्स के बीच क्या हुआ? सामने आई हैरान कर देने वाली बातचीत