3-Bollywood-Actors-Should-Take-Retirement

Bollywood Actors : फिल्म इंडस्ट्री में कई स्टार्स (Bollywood Actors) आते है अपना नाम बनाते है और चले जाते है। ऐसे में कईं स्टार्स जल्द ही अपना स्टारडम स्थापित कर लेते है और कईं सालों तक राज करते है। ऐसे में कईं स्टार्स ऐसे है जो आज भी कईं वर्षों के बाद इंडस्ट्री में जमे हुए है। उन्होंने शुरू से लेकर अभी तक कईं रोल किए हैं और कईं बार दर्शकों का दिल जीता है।

लेकिन अब ढलती उम्र के साथ और बदलते समय के साथ दर्शकों को भी लगता है कि उन्हें अब फ़िल्में नहीं करनी चाहिए। ऐसे में आज हम उन्हीं तीन स्टार्स (Bollywood Actors) के बारे में बताने जा रहे है जिन को देखकर लगता है कि उन्हें अब फिल्मों से रिटायरमेंट ले लेना चाहिए।

1.शाहरुख़ खान

Bollywood Actors

बॉलीवुड (Bollywood Actors) के किंग कहे जाने वाले शाहरुख़ खान के लिए पिछले तीन साल बेकार गए थे। हालांकि उन्होंने पिछले साल शानदार कमबेक करके सभी को चौंका दिया था। उनकी पिछले साल तीन फ़िल्में रिलीज हुई थी। जिन्होंने पूरे सा बॉक्स ऑफिसर पर धूम मचाई थी। लेकिन शाहरुख़ खान को देखकर लगता है कि उन्हें भी बुढ़ापे कि मार ने कमजोर कर दिया है। इसलिए उन्हें देखकर लगता है कि उन्हें अब बॉलीवुड और फिल्मों से संन्यास ले लेना चाहिए।

2.आमिर खान

Bollywood Actors

आमिर खान बॉलीवुड (Bollywood Actors) के मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहे जाते है। उन्होंने जितनी भी फिल्में कि है सभी ब्लॉकबस्टर साबित हुई है। लेकिन उनकी पिछली दो फिल्मों ने बिलकुल भी अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है। और ना ही नहीं उन्होंने अभी तक कोई नए प्रोजेक्ट के बारे में खुलकर बात कि है। इसके चलते सभी को लगता है कि अब उन्हें फिल्मों से रिटायरमेंट ले लेना चाहिए।

3.सलमान खान

Bollywood Actors

बॉलीवुड (Bollywood Actors) के दबंग खान के रूप में पहचान बनाने वाले सलमान का एक समय था जब फिल्म शानदार कमाल प्रदर्शन करती थी। लेकिन उनकी फ़िल्में अब बॉक्सऑफिस पर कोई ख़ास प्रदर्शन नहीं करती है। किसी का भाई किसी कि जान, दबंग 3 या टाइगर 3 तीनों ही फ़िल्में कमाल प्रदर्शन नहीं कर सकी है। इसके साथ ही वह कई विवादों में भी घिरे हुए है। उन्हें कई बार जाने से मारने कि धमकियां भी मिल चुकी है। इसके चलते उन्हें अब अपने काम से रेस्ट लेकर सादगी भरा जीवन जीना चाहिए।

यह भी पढ़ें : लॉरेंस बिश्नोई की बहन कहलाती हैं ये IAS ऑफिसर, बदमाशों में भी है लेडी दबंग का ख़ौफ, कहानी जानकर करेंगे सलाम