3-Heroines-Who-Dont-Even-Know-How-To-Write-Their-Names-Despite-Being-Owners-Of-Crores-They-Dont-Even-Know-Abcd
3 heroines who don't even know how to write their names

Heroine’s: बॉलीवुड अभिनेताओं की निजी ज़िंदगी के बारे में जानने के लिए हर दर्शक उत्सुक रहता है. उनकी लोकप्रियता का अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उनके प्रशंसक उनसे जुड़ी हर छोटी-बड़ी ख़बर जानना चाहते हैं.

अब आपके मन में बॉलीवुड अभिनेत्रियों की पढ़ाई को लेकर एक सवाल उठ रहा होगा कि आपकी इन पसंदीदा अभिनेत्रियों ने कितनी पढ़ाई की है. तो चलिए आगे जानते हैं कि वो कौन सी अभिनेत्रियाँ (Heroine’s) हैं जिन्हें अपना नाम लिखना भी नहीं आता.

आलिया भट्ट

Bollywood Actress Alia Bhatt
Bollywood Actress Alia Bhatt

आलिया भट्ट अपनी क्यूटनेस के लिए जानी जाती हैं, अभिनेत्री (Heroine’s) ने अपने करियर की शुरुआत “स्टूडेंट ऑफ द ईयर” से की थी. आलिया ने अपनी स्कूली शिक्षा जमनाबाई नरसी स्कूल, मुंबई से की है.इसके बाद उन्होंने एक्टिंग में करियर बनाने के लिए पढ़ाई छोड़ दी और महज 19 साल की उम्र में अपनी एक्टिंग से फैंस को प्रभावित किया. ‘राजी’, ‘गली बॉय’ जैसी हिट फिल्मों में नजर आ चुकीं आलिया भट्ट ज्यादा पढ़ी-लिखी नहीं हैं.

फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ से डेब्यू करने वाली आलिया ने स्कूल के तुरंत बाद ही अपने फिल्मी करियर की शुरुआत कर दी थी. फिर लगातार ऑफर्स मिलने के कारण उन्होंने 12वीं के बाद पढ़ाई छोड़ दी. आज वह एक सफल अभिनेत्री हैं, दुनिया उनकी एक्टिंग की दीवानी है.

Also Read…बच्चा पैदा करने पर चीन सरकार देगी 1.30 लाख रुपए, घटती जनसंख्या की वजह से लिया फैसला 

करिश्मा कपूर

Karishma Kapoor
Karishma Kapoor

अभिनेत्री (Heroine’s) करिश्मा कपूर सिर्फ़ पाँचवीं पास हैं. उन्होंने छठी क्लास में ही पढ़ाई छोड़ दी और फ़िल्मी करियर शुरू किया। करिश्मा 90 के दशक की सबसे कामयाब अभिनेत्रियों में से एक रही हैं. कपूर खानदान की बेटी करिश्मा कपूर ने महज 16 साल की उम्र में अपनी पहली फिल्म ‘प्रेम कैदी’ की थी।

कमाल की बात ये है कि एक्ट्रेस की पहली ही फिल्म सुपरहिट रही और उनका करियर रातोंरात सातवें आसमान पर पहुंच गया। आज उनकी नेटवर्थ करोड़ों में है.

ऐश्वर्या राय बच्चन

दुनिया की सबसे खूबसूरत अभिनेत्री (Heroine’s) ऐश्वर्या राय बच्चन 12वीं पास हैं. ऐश्वर्या आर्किटेक्चर की पढ़ाई करना चाहती थीं, लेकिन फिल्मों और मॉडलिंग के चलते उन्हें अपनी पढ़ाई बीच में ही छोड़नी पड़ी। मॉडलिंग उनकी पढ़ाई के बीच में आ गई और उन्होंने पढ़ाई छोड़ दी. देश-विदेश में लोग उनके मासूम चेहरे के दीवाने थे. बॉलीवुड फिल्मों से पहले उन्होंने तमिल फिल्मों में भी काम किया और आज उनकी कुल संपत्ति करोड़ों में है।

Also Read…जीरो फिगर की चाहत में सिर्फ 1 साल तक उबला पालक खाती रही ये एक्ट्रेस, फिर जो हुआ….

I'm a seasoned anchor, producer, and content writer with extensive experience in the media industry. Having collaborated with renowned national channels, she possesses a profound understanding of crafting...