Yuzvendra Chahal'S Rumoured Girlfriend Revealed Their Relationship
Yuzvendra Chahal's rumoured girlfriend revealed their relationship

Yuzvendra Chahal: भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra chahal) और आरजे महवश इन दिनों अपनी लव लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं. दोनों के बीच डेटिंग की खबरें काफी समय से सामने आ रही हैं. आरजे महवश ने अपनी निजी जिंदगी और पिछले अनुभवों के बारे में खुलकर बात की है. तो चलिए जानते हैं युजवेंद्र चहल की कथित गर्लफ्रेंड के साथ 19 साल की उम्र में 3 बार ऐसा क्या हुआ जिसे वह आज भी नहीं भूल पाई हैं.

महवश ने अपने रिश्ते का खोला राज

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Mahvash (@rj.mahvash)

‘’द गुड गर्ल शो’ पॉडकास्ट में आरजे महवश ने अपनी जिंदगी के कुछ अनछुए पहलुओं पर प्रकाश डाला है. उन्होंने स्पष्ट किया कि वह फिलहाल सिंगल हैं और किसी रिलेशनशिप में नहीं हैं. शादी का ख़याल उसे डराता है. महवश ने कहा, “मैं बिना सोचे-समझे किसी को डेट नहीं करती. मैं सिर्फ़ उसी व्यक्ति से रिश्ता बनाऊंगी जिसके बारे में मुझे यकीन हो कि वह मेरे लिए गंभीर है.”

Also Read: न भारत, न पाकिस्तान? जानिए सानिया मिर्जा और शोएब मलिक के बेटे की असली नागरिकता

धोखे ने अंदर से तोड़ा

Rj Mahvash
Rj Mahvash

महवश ने पॉडकास्ट में अपने अतीत का एक दर्दनाक अनुभव साझा किया। उन्होंने बताया कि वे पहले एक रिलेशनशिप में थीं। लेकिन उनके पार्टनर ने उन्हें बार-बार धोखा दिया. ‘उसने मुझे तीन बार धोखा दिया। इसने मुझे भावनात्मक और मानसिक रूप से तोड़ दिया। मैं चिंता और बेचैनी का शिकार हो गई.’ महवश ने खुलासा किया कि इस विश्वासघात ने उनके आत्मविश्वास को हिलाकर रख दिया था और वह लंबे समय तक मानसिक तनाव से जूझती रहीं। अब देखना यह है कि वह किससे शादी करती हैं.

छोटी सी उम्र में हुई सगाई

महवश ने बताया कि 19 साल की उम्र में उनकी सगाई हो गई थी. यह सगाई उनके गृहनगर अलीगढ़ में रीति-रिवाजों के साथ हुई थी. लेकिन जब उनके मंगेतर ने उन्हें बार-बार धोखा दिया तो उन्होंने 21 साल की उम्र में इस रिश्ते को तोड़ने का साहसिक फैसला लिया। शुरू में तो वह चुप रहीं क्योंकि उन्हें सामाजिक कलंक का डर था. लेकिन कुछ समय बाद उन्होंने अपनी गरिमा और मानसिक शांति को प्राथमिकता दी। इस दौरान उन्हें पैनिक अटैक भी आया और उन्हें अस्पताल में भी भर्ती होना पड़ा।

जिंदगी का टर्निंग पॉइंट

सगाई तोड़ने का फैसला आरजे महवश के लिए आसान नहीं था. उन्होंने कहा कि यह उनके जीवन का सबसे कठिन समय था लेकिन यह सबसे महत्वपूर्ण फैसला भी था. इस अनुभव ने न केवल उन्हें मजबूत बनाया बल्कि उनकी सोच भी बदल दी। आज वह खुद को एक आत्मविश्वासी और सशक्त महिला के रूप में देखती हैं।

Also Read: इस खिलाड़ी को 1 करोड़ देने पर पछता रही है BCCI, IPL 2025 में प्रदर्शन देख अजीत अगरकर ने पकड़ लिया अपना माथा