Archita Phukan: आजकल लोग मशहूर होने के लिए किसी भी हद को पार कर जाते हैं, न तो उन्हें समाज की परवाह है और न ही अपनी इज्जत की लोग इज्जत बेचकर नाम कमा रहे हैं. वहीं, असम की मॉडल और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अर्चिता फुकन (Archita Phukan) आजकल काफी ट्रेंड पर चल रहीं हैं.
इंस्टाग्राम पर ‘बेबीडॉल अर्चि’ के नाम से मशहूर अर्चिता के ये तीन बोल्ड रील्स सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं.
Archita Phukan की अमूल मिल्क
View this post on Instagram
अर्चिता फुकन (Archita Phukan) अपने बोल्ड वीडियो से लाखों लोगों के दिलों पर राज करती हैं. उनके वीडियो देखकर लोगों का ऑन हो जाता है. उनकी इंस्टाग्राम आईडी babydoll_archi है. उनके पेज पर आपको कई बोल्ड तस्वीरें और वीडियो देखने को मिलेंगे। फुकन लाल और सफेद पोल्का डॉट वाली शॉर्ट ड्रेस में बेहद हॉट लग रही हैं. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे उन्होंने अमूल दूध का एक छोटा पैकेट अपने शरीर पर गिराकर वीडियो शेयर किया है.
शेयर करते हुए उन्हीने लिखा की ताज़ा हूं, गाढ़ा हूं, लुभावनी हूं… बचपन की यादों से, जवानी के सपनों तक. इस वीडियो को शेयर करने के बाद वो तुरंत वायरल होने लगी.
Also Read…45 साल के शख्स से हुई 6 साल की बच्ची की शादी, अफगानिस्तान से वायरल हुई तस्वीर ने झकझोरा
3000 में चलेगी क्या?
View this post on Instagram
काले रंग की शॉर्ट ड्रेस में एक अन्य वीडियो में अर्चिता फुकन (Archita Phukan) ने अपने पीछे खड़े एक गार्ड की आंखों में आंखें डालकर इशारा किया और लिखा, “शॉर्ट ड्रेस पहनने का मतलब यह नहीं है कि मैं सेल पर हूं।” और आगे ये भी लिखा की “मैं केएनएमए संग्रहालय के बाहर एक रील फिल्मा रहा था, तभी वहाँ से गुज़रते हुए एक आदमी ने यूँ ही पूछा “कितने में देगी?” और “3000 में चलेगी क्या?”।
उस समय मुझे समझ नहीं आया कि उसने क्या कहा क्योंकि सड़क के उस पार कुछ लड़के भी वैसा ही व्यवहार कर रहे थे।यह वीडियो भी वायरल हुआ और यूजर्स ने अर्चिता के इस बोल्ड स्टैंड की तारीफ की।
Read all Archita Phukan articles here
एडल्ट स्टार के साथ हुई वायरल
View this post on Instagram
बेबीडॉल आर्ची सोशल मीडिया पर अमेरिकी एडल्ट स्टार केंड्रा के साथ अपनी आखिरी तस्वीर अपलोड करने के बाद वायरल हो गई थी। लोग अब अर्चिता के बारे में सवाल पूछ रहे हैं कि आखिर उसे क्या प्रभावित करता है और क्या नहीं। ऐसे कई सवाल सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं.
अर्चिता फुकन (Archita Phukan) ने केंड्रा को टैग किया और अपने इंस्टाग्राम पर उनकी प्रशंसा करते हुए लिखा, “केंड्रा से पहली बार मिलना वास्तव में एक यादगार अनुभव था! मैं उनके आत्मविश्वास, व्यावसायिकता और सफलता से प्रेरित हूं और ऐसे आइकन से जुड़ने और उनसे सीखने के अवसर के लिए आभारी हूं।