30 Kissing Scene: बॉलीवुड में किसिंग सीन दिखाना आज कोई नई बात नहीं है। लेकिन पहले जब ये दिखाए जाते थे तो इन्हें खुलेआम नहीं दिखाया जाता था। ये सीन छिपकर दिखाए जाते थे। लेकिन आज सब खुलेआम हो गया है। अब कई ऐसी फिल्में बनती हैं जिसमें बोल्डनेस की सारी हदें पार हो जाती हैं। इन फिल्मों में सिर्फ किसिंग सीन ही नहीं बल्कि इंटीमेट सीन भी खुल्लम खुल्ला दिखाए जाते हैं।
वहीं कुछ साल पहले तक किसिंग सीन के लिए सिर्फ एक एक्टर का नाम फेमस था और वह हैं इमरान हाशमी। लेकिन आज हम आपको ऐसी फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं जिसमें किसिंग सीन (30 Kissing Scene) की भरमार है और उस हीरों ने इमरान हाशमी का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है।
इस एक्टर ने दिए सबसे ज्यादा किसिंग सीन
हम जिस एक्टर की बात कर रहे हैं वो इमरान हाशमी नहीं बल्कि नील नितिन मुकेश (Neil Nitin Mukesh) हैं। बता दें कि उन्होंने हर जॉनर की फिल्मों में काम किया है। हालांकि वह जैसी सक्सेस हासिल करना चाहते थे वैसी नहीं कर पाए। लेकिन उन्होंने अपनी 3G फिल्म में कुछ ऐसे इंटीमेट सीन दिए थे जो आज भी चर्चा में रहते हैं। दरअसल साल 2013 में रिलीज हुई फिल्म 3G में नील नितिश मुकेश के साथ सोनल चौहान लीड रोल में थी। इस फिल्म को शीर्षक आनंद और शांतनु रॉय छिब्बर द्वारा डायरेक्ट किया गया था। फिल्म के रिलीज होने से पहले काफी बज बना हुआ था और इसमें 30 किसिंग सीन (30 Kissing Scene) भी फिल्माए गए थे।
इमरान हाशमी की फिल्म का तोड़ दिया था रिकॉर्ड
इतना ही नहीं नील नितिन मुकेश की फिल्म ने इमरान हाशमी और मल्लिका शेरावत की फिल्म मर्डर का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया था। दरअसल मर्डर फिल्म में 20 किसिंग सीन फिल्माए गए थे। हालांकि 3G फिल्म में 30 किसिंग सीन (30 Kissing Scene) दिखाए गए थे। फिल्म ने इंटीमेसी और किसिंग सीन में जिस्म, मर्डर और ख्वाहिश जैसी फिल्म का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया था। लेकिन इसके बावजूद भी इस फिल्म को कोई फायदा नहीं हुआ था। दर्शकों ने फिल्म को नापसंद किया था।
डिजास्टर साबित हुई थी ये फिल्म
नील नितिन मुकेश और सोनल चौहान (Sonal Chauhan) की इस फिल्म को काफी खराब रेटिंग मिली थी और ये बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी थी। फिल्म ने 5.9 करोड़ की वर्ल्ड वाइड कमाई की थी और बजट भी रिकवर नहीं हुआ था। वहीं नील की बात करें तो उन्होंने चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर 2002 में अपने करियर की शुरुआत की।
लेकिन कई फिल्मों में काम करने के बाद भी वह इंडस्ट्री में सक्सेस नहीं हो पाए। वहीं सोनल चौहान की बात करें तो उन्होंने फिल्म जन्नत से बॉलीवुड में डेब्यू किया था और इस फिल्म से वह रातोंरात फेमस हो गई थीं। हालांकि बाद में उनका करियर कुछ खास नहीं कर पाया। हालांकि अब वह हिंदी फिल्मों के अलावा दूसरी भाषाओं की फिल्मों में भी काम करती हैं।
ये भी पढे़ं: वो वाहियात फिल्म, जिसमें कपड़ों से बाहर निकल रहे थे एक्ट्रेस के अंग, साल 1978 में बनी थी सबसे हिट