30-Mobile-Phones-Of-Fans-Stolen-Outside-Mannat-On-Shah-Rukh-Khans-Birthday

Shah Rukh Khan: बॉलीवुड (Bollywood) के किंग खान यानी शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने बीते 2 नवंबर को अपना 58वां जन्मदिन मनाया। हर साल की तरह इस साल भी शाहरुख के दीवाने उनको बर्थडे विश करने के लिए आधी रात को मन्नत के बाहर नजर आए। शाहरुख ने भी अपने फैंस को नाराज नहीं किया और वे भी अपनी बालकानी से फैंस की दुआओं का शुक्रिया अदा करते हुए नजर आए। लेकिन इस बार अपने चेहते सुपरस्टार को बर्थडे विश करना फैंस को भारी पड़ गया। आइए आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला…

मन्नत के बाहर चोरी हुए फैंस के मोबाइल

बता दें कि 2 नवंबर को काफी संख्या में शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के फैंस मन्नत के बाहर उनको जन्मदिन की शुभकामनाएं देने पहुंचे थे, लेकिन अब खबर आई है कि शाहरुख के घर के बाहर से फैंस का मोबाइल चोरी हो गया है। इस बात की जानकारी महाराष्ट्र पुलिस ने सोशल मीडिया पर दी है उन्होंने ट्वीट कर बताया कि जो फैंस मन्नत के बाहर इकट्ठा हुए थे, उनमें से 30 लोगों का मोबाइल फोन चोरी हो गया है। भीड़ का फायदा उठाते हुए चोरों ने फैंस का मोबाइल फोन चोरी कर लिया है। वहीं बांद्रा पुलिस थाने में केस दर्ज किया गया है।

शाहरुख के बर्थडे पर रिलीज हुई डंकी का टीजर

बता दें कि साल 2023 शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के लिए काफी अच्छा रहा है। एक्टर ने बैक टू बैक दो ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं। साल की शुरुआत में ‘पठान’ ने बॉक्स ऑफिस पर अपना जलवा बिखेरा तो ‘जवान’ ने भी खूब धूम मची और बॉलीवुड (Bollywood) की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई। वहीं शाहरुख के बर्थडे के खास मौके पर उनकी फिल्म ‘जवान’ नेटफिलक्स पर रिलीज हुई। वहीं शाहरुख ने अपने बर्थडे पर फैंस को सरप्राइज दिया। उन्होंने अपनी मचअवेटेड फिल्म ‘डंकी’ की पहली झलक डंकी ड्राप 1 शेयर किया है। जो फैंस के लिए किसी सरप्राइज से कम नहीं है। फिल्म का टीजर बेहद मजेदार है और फैंस टीजर के बाद उनकी फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फिल्म में शाहरुख के अलावा तापसी पन्नू, दीया मिर्जा, धर्मेंद्र, बोमन ईरानी, सतीश शाह अहम रोल में नजर आएंगे, तो वहीं विक्की कौशल और काजोल कैमियो में नजर आएंगे।

शाहरुख खान वर्कफ्रंट

Shah Rukh Khan
Shah Rukh Khan

शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के वर्कफ्रंट की बात करें तो इस साल आई फिल्म ‘पठान’ और ‘जवान’ ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कलेक्शन किया है। इन फिल्मों के बाद एक्टर अब राजकुमार हिरानी (Rajkumar Hirani) की ‘डंकी’ में नजर आने वाले हैं। वहीं किंग खान सलमान खान (Salman Khan) की ‘टाइगर 3’ में भी कैमियो करते नजर आएंगे।

ये भी पढ़ें: “लंका का बजाया डंका” भारत ने श्रीलंका को बुरी तरह किया पराजित, तो खुशी से झूमे भारतीय फैंस, सोशल मीडिया पर दिया ऐसा रिएक्शन

शुभमन गिल कप्तान, उमरान मलिक-वेंकटेश अय्यर की वापसी, अफगानिस्तान के खिलाफ 17 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान