शाहरुख खान के इस एक गाने में 30 स्टार्स ने किया था कैमियो, 2 घंटे में ही करोड़ों बना ली थी फीस

ShahRukh Khan: बॉलीवुड के किंग यानी शाहरुख खान की फिल्म ओम शांति ओम तो आपने जरूर ही देखी होगी, नहीं भी देखी तो फिल्म का गाना दीवानगी दीवानगी तो जरूर ही देखा होगा। कोई भी फिल्म गाने के बिना अधूरी रहती है और संगीत के महारथियों ने एक से बढ़कर एक गाने लिखे जिन्हें आज भी गुनगुनाया जाता है। कुछ गाने दिल को सुकून पहुंचाते हैं और कुछ गाने इतिहास रच जाते हैं।

2007 में रिलीज हुई दीपिका और शाहरुख खान (ShahRukh Khan) की फिल्म ‘ओम शांति ओम’ का ये गाना भी ऐसा ही है। ये गाना इसलिए भी हिट है क्योंकि इस गाने में 2-4 नहीं बल्कि बॉलीवुड के 30 स्टार्स ने कैमियो किया था।

ShahRukh Khan की हर एक्ट्रेस को लेना चाहती थीं फराह

इस गाने की मेकिंग वीडियो में फराह खान ने बताया कि वो इस गाने में शाहरुख खान (ShahRukh Khan) की सभी एक्ट्रेसेज को लेना चाहती थीं। तभी इस गाने में काजोल, रानी, जूही, प्रीति, करिश्मा से लेकर शिल्पा शेट्टी तक नजर आई थीं। फराह ने बताया कि इतने सारे एक्टर्स को एक साथ मैनेज करने में उन्हें ज्यादा समस्या नहीं होती है क्योंकि जब वो माइक पर आती हैं तो सभी डर जाते हैं।

फराह ने ये भी बताया कि हम इस गाने के लिए एक्टर्स के घर गए थे और उन्हें ऐसे इनवाइट कर रहे थे जैसे घर में शादी हो। फराह ने बताया कि वो आमिर खान, सलमान खान और शाहरुख खान को एक फ्रेम में लाना चाहती थीं मगर ऐसा नहीं हो पाया।

ShahRukh Khan के गाने में नहीं आना चाहते थे आमिर खान

Shahrukh Khan Song
Shahrukh Khan Song

फराह खान ने ये भी बताया कि आमिर खान को उन्होंने बुलाया था मगर उन्होंने कहा कि वो तारे जमीन की एडिटिंग में बिजी हैं। फराह ने उन्हें दो घंटे में आने को कहा मगर एक्टर ने कहा कि अगर मैं दो घंटे एडिटिंग छोड़कर आऊंगा तो मेरी फिल्म 6 महीने डिले हो जाएगी। फराह ने बताया कि बाद में उन्होंने कहा, मैं नहीं आना चाहता था।

फराह इस गाने में अमिताभ बच्चन को भी लेना चाहती थीं मगर वो अभिषेक और ऐश्वर्या की शादी में बिजी थे। जिस वजह से इस गाने का हिस्सा नहीं बन पाए। हालांकि इस फिल्म के अवॉर्ड शो वाले सीक्वेंस में अमिताभ और अभिषेक बच्चन का कैमियो था।

जूनियर आर्टिस्ट और स्पॉट बॉय भी थे एक्साइटेड

Shahrukh Khan Song
Shahrukh Khan Song

गाने की शूटिंग के दौरान माहौल बहुत अच्छा था। पहली बार शाहरुख खान (ShahRukh Khan), सैफ अली खान, सलमान खान, संजय दत्त साथ शूटिंग कर रहे थे। हर दो घंटे में कोई नया एक्टर आ रहा था। जूनियर आर्टिस्ट भी खुश थे और ताली बजा रहे थे। मिथुन दा आए तो स्पॉट बॉय, लाइटमैन सब दौड़ने लगे, सबको उनका ऑटोग्राफ लेना था, सबको उनके साथ तस्वीरें क्लिक करानी थी।

इस गाने को लेकर शाहरुख खान ने कहा कि लोग बात करते हैं कि फिल्म एक्टर्स में दुश्मनी होती है, मगर देखिए एक गाने में कितने स्टार्स साथ थे। 30 एक्टर किसी और फिल्म में काम करने क्यों आएंगे।

20 चौके-7 छक्के, 23 करोड़ी वेंकटेश अय्यर का रौद्र रूप, वनडे में मचाया भौकाल, दोहरे शतक से इतने रन से चूके

रवीना-देवानंद इस वजह से नहीं बने गाने का हिस्सा

Shahrukh Khan Song
Shahrukh Khan Song

फराह खान ने ये भी बताया कि रवीना टंडन को वो गाने में लेना चाहती थीं मगर वो उस वक्त प्रेग्नेंट थीं। वहीं देवानंद से जब फराह ने गाने में शामिल होने को कहा तो उन्होंने मना कर दिया। उन्होंने कहा कि उन्होंने आज तक किसी फिल्म में गेस्ट अपीयरेंस नहीं दी है और वो इस फिल्म में भी कैमियो नहीं करेंगे। फराह ने कहा कि शाहरुख खान (ShahRukh Khan) इस गाने में सायरा बानो और दिलीप कुमार को लेना चाहते थे। शाहरुख ने कहा था कि वो सबको लाएं दिलीप कुमार और सायरा बानो को वो खुद लेकर आएंगे। हालांकि वे दोनों इस गाने में नजर नहीं आए।

ये भी पढ़ें: युविका चौधरी से शादी करने से पहले दिलफेंक आशिक रहे हैं प्रिस नरूला, नोरा फतेही समेत 4 लड़कियों से लड़ा चुके हैं इश्क

"