32-Year-Old-Actress-Troubled-By-Increasing-Weight-Husband-Divorced-Her-After-Gaining-150-Kg

Actress: एंड टीवी का कॉमेडी शो भाबीजी देखना दर्शक बहुत पसंद करते हैं। इस शो में हर किरदार की अपनी एक अलग पहचान है। चाहें बात हो तिवारी जी, विभूति जी या हप्पू सिंह की। हर किरदार दर्शकों को हंसने पर मजबूर कर देता है। लेकिन क्या आप जानते हैं इस शो की एक ऐसी एक्ट्रेस (Actress) के बारे में जिनकी सिर्फ 23 साल की उम्र में लवमैरिज हुई और शादी के 10 साल बाद बढ़े वजन के कारण उनका तलाक हो गया। चलिए आपको बताते हैं उस एक्ट्रेस के बारे में।

मोटापे की वजह से भाबीजी Actress का हुआ तलाक

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shubhangi Atre (@shubhangiaofficial) 

यहां हम जिस एक्ट्रेस (Actress) की बात कर रहे हैं वो और कोई नहीं बल्कि भाबीजी घर पर हैं में मनमोहन तिवारी की अम्मा का रोल निभाकर घर-घर फेमस हुई एक्ट्रेस सोमा राठौड़ की। छोटे पर्दे पर सबको हंसाने वालीं सोमा ने पर्सनल लाइफ में काफी दुख झेले है। महज 32 साल की उम्र में उनका तलाक हो गया। बता दें कि सोमा अपनी डिलीवरी से पहले तक काफी स्लिम हुआ करती थीं।

लेकिन बाद में उनका वजन बढ़ गया जिस वजह से पति से उनकी अनबन रहने लगी और बात तलाक तक आ गई। जिसके बाद उन पर बच्चे की जिम्मेदारी भी आ गई। तलाक के बाद एक्ट्रेस आर्थिक तंगी का शिकार हो गईंं और वह बुरी तरह टूट गईं।

Actress की लाइफ में टर्निंग पॉइंट लेकर आया तलाक

एक्ट्रेस (Actress) ने इंटरव्यू के दौरान कहा, ‘तलाक मेरी जिंदगी का टर्निंग पॉइंट था। 32 साल की उम्र में मैं अचानक अकेली पड़ गई। मैं अकेली थी और नए सिरे से अपनी जिंदगी शुरू की। यह भावनात्मक रूप से बहुत थका देने वाला समय था लेकिन इसने मुझे मजबूत भी बनाया।

मैंने फाइनैंशियल स्ट्रगल झेला, इमोशनली कई बार टूटी और समाज के जजमेंट का भी सामना करना पड़ा लेकिन टूटने के बजाय, मैंने अपने करियर और पैशन पर फोकस रखा। काम में ध्यान लगाकर मैं खुद को उस माहौल से बाहर निकालने में कामयाब रही। काम ही मेरी थैरेपी बन गया। मैंने अपने पैरों पर खड़ा होना सीखा।’

चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर होते ही पाकिस्तान की चमकी किस्मत, 1-2 नहीं बल्कि फिर 2025 में इतनी बार भारत से होगा आमना-सामना

Actress ने क्यों नहीं रचाई दूसरी शादी

सीमा राठौड़ ने आगे कहा – अक्सर लोग मुझसे पूछते हैं कि मैंने दोबारा शादी क्यों नहीं की, तो इसका जवाब सिंपल है – खुशी अलग-अलग रूप में आती है। मेरा बेटा और मेरे डॉग मेरी दुनिया को पूरा करते हैं। मुझे जो प्यार और सहारा चाहिए वो मुझे दे रहे हैं। बता दें कि एक्ट्रेस (Actress) ने 23 साल की उम्र में लवमैरिज की थी। दोनों की मुलाकात सोशल मीडिया के जरिए हुई थी और फिर कुछ समय बाद दोनों ने शादी कर ली थी। शादी के बाद वह एक बेटे के पैरेंट्स बने।

लेकिन शादी के 10 साल बाद मोटापे के कारण पति ने उन्हें तलाक दे दिया था। जिस वजह से वह डिप्रेशन में चली गई और उनका वजन भी काफी बढ़ गया। अब सोमा सिंगल मदर हैं और अकेल ही अपने बेटे को पाल रही हैं।

ये भी पढ़ें: दूसरी शादी करने के लिए तैयार हैं गोविंदा, पत्नी सुनीता ने खुद किया खुलासा, बोलीं – ‘तैयार रहना होगा…’