Rapper Suicide : म्यूजिक इंडस्ट्री से एक बार फिर बेहद दुखी करने वाली खबर सामने आ रही है। दरअसल खबर ये आ रही है कि मशहूर रैपर और सिंगर ने अपनी जान (Rapper Suicide) ले ली है। शादीशुदा इस रैपर ने अपनी पत्नी से परेशान होकर ये कदम उठाया है। खबरों कि माने तो इस 32 वर्षीय रैपर पर पत्नी का अत्याचार काफी हो रहा था। इसी दुःख से परेशान होकर रैपर ने अपने ही हाथों से अपनी जान ले ली है।
ओडिशा के रैपर का निधन
![शादी के कुछ दिनों बाद ही पत्नी के अत्याचारों से दुखी हुआ 32 साल का रैपर, खुद ने खत्म की अपनी जिंदगी 2 Rapper Suicide](https://hindnow.com/wp-content/uploads/2025/02/3680127-abhinav-singh.avif)
बता दें कि ओडिशा के रैपर अभिनव सिंह का निधन (Rapper Suicide) हो गया है। वह ‘जगरनॉट’ के नाम से मशहूर थे। अभिनव सिंह ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली है। वह रहस्यमय परिस्थितियों में बेंगलुरु में अपने किराए के अपार्टमेंट में मृत पाए गए।
रैपर अभिनव सिंह के परिवार ने उनकी पत्नी और कई अन्य लोगों पर उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। अभिनव की मौत (Rapper Suicide) बेंगलुरु में अपने किराए के अपार्टमेंट में हुई।
परिवार ने लगाए पत्नी पर आरोप
![शादी के कुछ दिनों बाद ही पत्नी के अत्याचारों से दुखी हुआ 32 साल का रैपर, खुद ने खत्म की अपनी जिंदगी 3 Rapper Suicide](https://hindnow.com/wp-content/uploads/2025/02/rapper-abhinav-singh_8e7ccbba97197685e79d0c99dd4b36d5.avif)
परिवार का दावा है कि पत्नी द्वारा लगाए गए मानसिक प्रताड़ना और झूठे आरोपों के कारण अभिनव ने यह खौफनाक कदम उठाया। परिवार का दावा अभिनव के परिवार के मुताबिक वह अपनी पत्नी और उसके परिवार के सदस्यों द्वारा लगाए गए झूठे आरोपों और मानसिक प्रताड़ना से काफी परेशान थे।
उनका कहना है कि इसी वजह से अभिनव ने आत्महत्या करने का फैसला किया। परिवार का आरोप है कि पत्नी की प्रताड़ना के कारण अभिनव मानसिक रूप से टूट गया था और इसी वजह से उसने अपनी जान (Rapper Suicide) ले ली।
बेंगलुरु आवास पर रैपर ने किया सुसाइड
![शादी के कुछ दिनों बाद ही पत्नी के अत्याचारों से दुखी हुआ 32 साल का रैपर, खुद ने खत्म की अपनी जिंदगी 4 Rapper Suicide](https://hindnow.com/wp-content/uploads/2025/02/rapper-abhinav_2025021396365.jpg)
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अभिनव सिंह का शव बेंगलुरु स्थित उनके आवास पर मिला। पुलिस मामले की जांच कर रही है और मौत के कारणों को स्पष्ट करने के लिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। अभी तक किसी सुसाइड (Rapper Suicide) नोट या अन्य सुराग के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। मराठाहल्ली थाने में मामला दर्ज किया गया है।
बताया जा रहा है कि रैपर शहर की एक निजी कंपनी में काम करता था। रिपोर्ट्स के मुताबिक अभिनव सिंह बेंगलुरु के कडुबीसनहल्ली में किराए के अपार्टमेंट में रहता था। रविवार रात को वह अपार्टमेंट में मृत पाया गया।
उड़ीसा के मशहूर रैपर थे अभिनव उर्फ जगरनॉट
![शादी के कुछ दिनों बाद ही पत्नी के अत्याचारों से दुखी हुआ 32 साल का रैपर, खुद ने खत्म की अपनी जिंदगी 5 Rapper Suicide](https://hindnow.com/wp-content/uploads/2025/02/Mental-Break-down-hogya-tha-Splitsvilla-X5-mai-67.webp)
शुरुआती जांच में अभिनव की मौत का कारण आत्महत्या (Rapper Suicide) बताया जा रहा है। रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया जा रहा है कि पत्नी के झूठे आरोपों से परेशान ‘जगरनॉट’ ने कथित तौर पर जहर खाकर आत्महत्या कर ली। शुरुआती रिपोर्ट्स में आत्महत्या (Rapper Suicide) की आशंका जताई गई है। हालांकि पुलिस मामले की जांच कर रही है और असली वजह जानने की कोशिश कर रही है।
‘जगरनॉट’ के नाम से मशहूर अभिनव सिंह ओडिया रैप इंडस्ट्री का एक लोकप्रिय चेहरा थे। उन्होंने कई मशहूर कलाकारों के साथ काम किया था। इनमें मासी टोर (तन्मय साहू) का नाम भी शामिल है।
यह भी पढ़ें : चैंपियंस ट्रॉफी खेलकर संन्यास का ऐलान कर देगा ये दिग्गज खिलाड़ी, गंभीर-रोहित की दादागिरी से हो गया है परेशान