4. लस्ट स्टोरीज :
साल 2018 में फिल्म ‘लस्ट स्टोरीज’ तो सभी ने देखी होगी. करण जौहर के डायरेक्शन और प्रोडक्शन हाउस में बनी इस फिल्म में कई इंटिमेट सीन फिल्माए गए थे. इस एडल्ट वेबसीरीज (Adult Webseries) में एक शानदार डायरेक्टर की भी भूमिका निभाई गई थी. इसमें कियारा अडवानी और विक्की कौशल कि भी मुख्य भूमिका थी. इसमें कियारा अडवानी के बोल्ड सीन देखने मिले थे. कियारा को इसमें काफी पसंद किया गया था वहीं इसका दूसरा सीजन भी आ चूका है जिसमें विजय, काजोल, तमन्ना जैसे कलाकार है.