4-Bollywood-Actresses-Shame-With-Short-Cloths

Bollywood Actresses : बॉलीवुड जगत से लेकर टीवी जगत की सभी हसीनाएं (Bollywood Actresses) लगभग उप्स मोमेंट का शिकार बनी हुई हैं. उनकी कई बार ऐसी तस्वीरें सामने आई हैं, जिन्होंने उन्हें शर्मसार कर दिया था. अब आइए आज बॉलीवुड कि उन हसीनाओं के बारे में बात करें जिनकी वजह से तस्वीरें तेजी से वायरल हो गईं. खूबसूरत लुक के लिए बॉलीवुड एक्ट्रेसेस क्या कुछ नहीं करतीं. फैशन की चाहत हैं अजब-गजब कपड़े और कई सारा मेकअप इन वजह से वह कई (Bollywood Actresses) बार शर्मिंदा भी हुई हैं.

हालांकि कई बार ये फैशन उन्हें काफी भारी पड़ जाती है, लेकिन वह उप्स मोमेंट का शिकार होती है. ऐसे में उन्हें सार्वजनिक रूप से शर्मिंदा होना पड़ता है. आज हम आपको बॉलीवुड की ऐसी ही एक्ट्रेस के बारे में बताते हैं, जो अपने कपड़े की वजह से उप्स मोमेंट का शिकार हो गए हैं.

1. करीना कपूर

Bollywood Actresses

करीना कपूर (Bollywood Actresses) के साथ कई बार ऐसा हुआ है जब वह अपनी ड्रेस की वजह से कैमरे में शर्मिंदगी झेल चुकी हैं. ऐसी ही एक पार्टी थी जब करीना कपूर ने मिरमिक का ब्लाउज पहना था, लूज होने की वजह से ये ब्लाउस नीचे खिसक गई थी. इसके साथ ही वह कई बार प्रेस कांफ्रेंस में और कई पार्टी और इवेंट्स में वह इस तरीके से शर्मिंदा हो चुकी हैं.

2. रश्मिका मंदाना

Bollywood Actresses

एक साक्षात्कार के दौरान एक्ट्रेस (Bollywood Actresses) रश्मिका ने येलो शॉर्ट ड्रैस का इस्तेमाल किया. जब वह अपना पैर घुमाकर बैठी थी तो उसके उप्स मोमेंट कैमरे में थे. रश्मिका कि ये फोटो बेहद वायरल हो गई थी जिस वजह से उन्हें ट्रोल भी किया गया था. जब कुर्सी पर बैठे कर रही थी तभी उनके पांव की तरफ से बात खिसक गई थी. इस तरह से वह उप्स मूमेंट का शिकार हो गई. हालाँकि बाद में एक्ट्रेस ने बाद में अपनी ड्रैस को संभाल लिया था.

3. जैकलीन फर्नांडिस

Bollywood Actresses

एक्ट्रेस (Bollywood Actresses) हाल ही में एक इवेंट में शामिल हुई थीं. जिसमें जहां वह उप्स मोमेंट का शिकार बनीं. उनके उप्स मोमेंट का शिकार होने की वजह जैकलीन की ड्रेस बनी है. जैकलीन फर्नांडिस के इस वीडियो को देखने के बाद कमेंट शुरू कर दिए हैं. बी-टाउन के स्टार्स में शामिल जैकलीन इस वीडियो को लेकर स्टार्स में शामिल हैं. पहले भी कई बार इसी तरीके के (Bollywood Actresses) मोमेंट का शिकार हो चुकी हैं.

4. तब्बू

Bollywood Actresses

तब्बू एक्ट्रेस (Bollywood Actresses) बॉलीवुड कि नामी कलाकार हैं. उन्होंने कई फिल्मों में काम किया था. उन्हें कई बार ऊप्स मोमेंट का शिकार होना पड़ा था. इसके साथ ही तब्बू के वीडियो और फोटो काफी वायरल हुए थे.

यह भी पढ़ें : ब्रेकिंग – नवरात्रि से पहले सरकार ने आम आदमी को दिया करारा झटका, 1903 रूपए में मिलेगा गैस सिंलेडर

"