TV Stars Business : इंडस्ट्री में कई ऐसे सेलेब्स हैं जो टीवी से तो कमा ही रहे हैं बल्कि बिजनेस से भी करोड़ों की कमाई कर रहे हैं. हालांकि इन टीवी सेलेब्स ने अपनी एक्टिंग से घर-घर पहचान बनाई है. किसी ने बेटी के रूप में तो किसी ने बहू बनकर. बेशक से अब ये सितारे टीवी पर नजर आना भी छोड़ दें. इसके बावजूद फैंस उनके किरदारों को हमेशा याद करते हैं. आज हम ऐसी ही 5 एक्ट्रेसेस के बारे में बात करेंगे जो ना सिर्फ एक्टिंग से कमाई रही हैं बल्कि अपना बिजनेस (TV Stars Business) भी कर रही हैं. चलिए तो जानते हैं कौन हैं ये?
1.आशका गोराडिया
लिस्ट में पहला नाम टीवी की मशहूर खलनायिका आशका गोराडिया का है. उन्होंने इंडस्ट्री से किनारा कर बिजनेस में हाथ आजमाया, और आज के वक्त में सक्सेसफुल बिजनेस वुमन बन गई. आशका ने बीच में एक्टिंग करियर को छोड़ दिया था. इसके बाद उन्होंने अपना ब्यूटी ब्रांड ‘रिनी’ लॉन्च किया. सिर्फ दो साल में उनका कंपनी वैल्यूएशन 820 करोड़ रुपये के पार पहुंच गई. अब आशका साल में बिजनेस (TV Stars Business) से करोड़ों कमा रही हैं.
2. तेजस्वी प्रकाश
लिस्ट में दूसरा नाम टीवी की चुलबुली तेजस्वी प्रकाश हैं. वह बचपन से एक्टिंग की दुनिया में एक्टिव हैं. कई टीवी सीरियल्स और बिग बॉस जीतने के बाद अब तेजस्वी ने बिजनेस की दुनिया में कदम रखा है. दरअसल, हाल ही में एक्ट्रेस ने खुद का सैलून खोला है. जिसके ओपनिंग में कई टीवी सेलेब्स भी पहुंचे थे. हालांकि तेजस्वी ने इंडस्ट्री से किनारा नहीं किया है बल्कि अब वह एक्टिंग के साथ बिजनेस (TV Stars Business) से कमाने की भी फिराक में हैं.
3. रुपाली गांगुली
लिस्ट में तीसरा नाम अनुपमा फेम रुपाली गांगुली का है. 1985 में सात साल की उम्र से ही रूपाली ने अपने पिता की फिल्म ‘साहेब’ से अभिनय की दुनिया में कदम रखा. हालांकि उसके बाद उन्होंने कई सालों के बाद 2000 में टीवी शो ‘सुकन्या’ से टीवी करियर की शुरूआत की. रुपाली ने कई नाटकों में काम किया लेकिन उन्हें असली पहचान स्टारप्ल के फेमस शो ‘अनुपमा’ से मिली. अब एक्ट्रेस टीवी के साथ बिजनेस (TV Stars Business) से भी मोटा पैसा कमा रही हैं. बता दें कि एक्टिंग के साथ एक्ट्रेस एक एडवरटाइजिंग एजेंसी रन करती हैं और खुद का एक योग स्टूडियो और वेलनेस सेंटर भी है.
4. दीपिका कक्कड़
लिस्ट में चौथा नाम टीवी की बहू दीपिका कक्कड़ का हैं. उन्होंने कई टीवी सीरियल्स में काम किया. लेकिन सब से बड़ा ब्रेक उन्हें ‘ससुराल सिमर का’ से मिला. इसके बाद वह घर-घर पहचाने जाने लगी. भारतीय दर्शक दीपिका नाम भूल गए और एक्ट्रेस को सिमर के नाम से जानने लगे. हालांकि कुछ सालों बाद उन्होंने इंडस्ट्री से दूरी बना ली और अपनी शादीशुदा जिंदगी में बिजी हो गई. गौरतलब है कि एक्ट्रेस यूट्यूबर होने के साथ-साथ अपना क्लोदिंग ब्रांड (TV Stars Business) भी चलाती हैं. इसके अलावा वह अपने पति शोएब के साथ कल्ब एंटरटेनमेंट नाम से खुद का प्रोडक्शन हाउस भी संभालती हैं.
