South Film Industry : पिछले कुछ सालों में साउथ इंडियन डायरेक्टर्स (South Film Industry) द्वारा बॉलीवुड के बड़े स्टार्स को लेकर फिल्में बनाने का ट्रेंड चल पड़ा है। हाल ही में एटली और सलमान खान की अपकमिंग फिल्म को लेकर काफी चर्चा हुई थी। इस खबर के सामने आने के बाद फैंस काफी उत्साहित हैं।
साउथ फिल्म इंडस्ट्री के डायरेक्टर्स अपनी सुपरहिट फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। साउथ फिल्म की लगातार चर्चा के बीच आज हम आपको कुछ ऐसे साउथ फिल्म इंडस्ट्री के (South Film Industry) डायरेक्टर्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने अपने करियर में एक भी फ्लॉप फिल्म नहीं बनाई है।
1.एस.एस. राजामौली
साउथ फिल्म इंडस्ट्री (South Film Industry) के डायरेक्टर एस.एस. राजामौली की फिल्मों ने भी बड़े रिकॉर्ड तोड़े हैं। डायरेक्टर की आखिरी फिल्म आरआरआर थी, जो एक बड़ी ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी। उन्हें सुपरहिट फिल्मों की गारंटी माना जाता है। दो दशक के करियर में उन्होंने आज तक एक भी फ्लॉप फिल्म नहीं बनाई है। अब तक उन्होंने कुल 12 फिल्में बनाई हैं, जिनमें से हर एक एक से बढ़कर एक है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राजामौली एक फिल्म के लिए 75 से 80 करोड़ रुपए फीस लेते हैं।
2.संदीप रेड्डी वांगा
साउथ फिल्म इंडस्ट्री (South Film Industry) के मशहूर डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा ने पिछले साल एनिमल बनाकर कई रिकॉर्ड तोड़े थे। उनकी इस फिल्म की चर्चा अभी भी हो रही है। एनिमल ने बॉक्स ऑफिस पर खूब कमाई की है। आपको बता दें डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा ने अब तक तीन फिल्में बनाई हैं और तीनों ही ब्लॉकबस्टर रही हैं।
3.एटली
डायरेक्टर एटली मसाला फिल्में बनाने में माहिर हैं। पिछले साल उनकी फिल्म जवान रिलीज हुई थी। जिसने बॉक्सऑफिस (South Film Industry) पर तहलका मचा दिया था। साल 2013 में उन्होंने फिल्म राजा रानी से अपने करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद उन्होंने थेरी, मर्सल और बिगिल जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में बनाईं।
4.सुकुमार
साउथ सिनेमा (South Film Industry) के पॉपुलर डायरेक्टर सुकुमार अपनी फिल्म ‘पुष्पा’ के लिए जाने जाते हैं। फिल्म पुष्पा ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ सफलता का नया कीर्तिमान स्थापित किया था। फैंस भी सुकुमार की फिल्में देखना पसंद करते हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक सुकुमार एक फिल्म के लिए 40 से 50 करोड़ रुपए चार्ज करते हैं।
5.नाग अश्विन
नाग अश्विन ने 2015 में ‘येवडे सुब्रमण्य’ से निर्देशन में कदम रखा, जिसे मिश्रित से लेकर सकारात्मक समीक्षाएं मिलीं और यह एक पंथ के रूप में काफी लोकप्रिय हुई। 2018 में नाग अश्विन ने अभिनेत्री सावित्री की जीवनी पर आधारित फिल्म ‘महानती’ का निर्देशन किया। फिल्म (South Film Industry) में कीर्ति सुरेश ने मुख्य भूमिका निभाई।
इस फिल्म ने 66वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार 2019 में कई सम्मान जीते थे। वहीं उन्होंने हाल ही में फिल्म ‘कल्कि 2898 ई.’ का निर्देशन किया जिसे भी अपार सफलता मिली थी।
यह भी पढ़ें : IND vs AUS: अंतिम 2 टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया का हुआ ऐलान, इन 19 खिलाड़ियों को मिला मौका