5-Bold-Ullu-Famous-Actress

Ullu Famous Actress : उल्लू भारतीय हिंदी बोल्ड इंडस्ट्री का एक मशहूर ओटीटी प्लेटफॉर्म है। ओटीटी प्लेटफॉर्म होने की वजह से उल्लू पर आए दिन वेबसीरीज आती रहती हैं। हिंदी बोल्ड वेबसीरीज को हिट बनाने में अभिनेत्रियों का अहम योगदान होता है। इस प्लेटफॉर्म की अभिनेत्रियां (Ullu Famous Actress) अपने हॉट बोल्ड लुक, सेक्सी अदाओं से लोगों के दिलों पर राज करती हैं। आज हम आपको ऐसी ही पांच उल्लू की फेमस एक्ट्रेस (Ullu Famous Actress) के बारे में बताने जा रहे है।

पायल

Ullu Famous Actress
पायल एक भारतीय अभिनेत्री (Ullu Famous Actress) और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं। उन्हें उल्लू वेब सीरीज सेक्रेटरी में रेणु के किरदार के लिए जाना जाता है। यह सीरीज क्रिटिकल और कमर्शियल दोनों तरह से सफल रही और पायल की एक्टिंग की क्रिटिक्स ने तारीफ की। वह किट्टी पार्टी और जलेबी बाई समेत दूसरी वेब सीरीज और फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं।

कविता राधेश्याम

Ullu Famous Actress

कविता वह अभिनेत्री हैं जो काफी फेमस है। लोग उन्हें कविता भाभी भी कहते हैं क्योंकि उन्होंने उल्लू की जबरदस्त सीरीज कविता भाभी में कविता भाभी का मुख्य किरदार निभाया था। कविता रातों-रात उल्लू के दर्शकों के दिलों की धड़कन बन गईं।

उनका शो कविता भाभी सुपरहिट साबित हुआ और लोगों की जुबान पर बस एक ही नाम आने लगा था। अपनी हॉटनेस की वजह से आज भी ‘कविता भाभी’ उल्लू (Ullu Famous Actress) का सबसे पॉपुलर शो है।

अंकिता दवे

Ullu Famous Actress
उल्लू की टॉप एक्ट्रेस (Ullu Famous Actress) अंकिता दवे एक भारतीय अभिनेत्री, मॉडल और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं। आपको बता दें कि अंकिता ने उल्लू के लिए बहुत कम काम किया है। उन्होंने कम समय में ही अपनी खूबसूरती से लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर लिया था। जिसके बाद उन्होंने अन्य ओटीटी प्लेटफॉर्म के लिए भी काम किया। जिसमें हॉटशॉट की ‘जिद’ रैबिट की ‘मटकनी के मटके’ जैसी प्रमुख वेबसीरीज के नाम शामिल हैं।

भारती झा

Ullu Famous Actress
भारती झा टॉप उल्लू एक्ट्रेस (Ullu Famous Actress) के नाम में शामिल है। भारती झा बिहार की रहने वाली हैं। उन्होंने अपनी मेहनत और एक्टिंग के प्रति लगन से अपना नाम बनाया है। भारती झा उन उल्लू एक्ट्रेस में से एक हैं जिन्होंने पिछले 3 सालों में 50 से ज्यादा वेबसीरीज में काम किया है।

भारती झा अब तक कुल 10 उल्लू वेब सीरीज में नजर आ चुकी हैं। उनकी पहली उल्लू वेब सीरीज़ दोराहा थी जो 2022 में ULLU ओरिजिनल पर रिलीज़ हुई थी। फिर उन्होंने 2023 में ही 8 और उल्लू वेब सीरीज़ में काम किया।

अमिका शैल

Ullu Famous Actress

अमिका शैल एक भारतीय अभिनेत्री (Ullu Famous Actress), गायिका और मॉडल हैं। उन्हें हिंदी वेब सीरीज़ जैसे चरमसुख, “गंदी बात 5,” और “रुक्सती” में उनकी भूमिकाओं के लिए व्यापक रूप से पहचाना जाता है।
उनकी प्रतिभा टेलीविजन तक फैली हुई है, जहाँ वे “दिव्य दृष्टि” और “बालवीर” जैसे शो में दिखाई दी हैं। वेब सीरीज़ में अमिका के प्रदर्शन ने आलोचकों का ध्यान आकर्षित किया है। “चर्मसुख (ट्यूशन टीचर)” में, उन्होंने एक जटिल चरित्र निभाया जिसने कई दर्शकों को प्रभावित किया।

यह भी पढ़ें : आखिरी गेंद तक चले रोमांचक मुकाबले में आरसीबी ने मारी बाजी, घर बुलाकर सीएसके की 2 रन से उतारी इज्जत