Bollywood Love Stories : बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में असली प्यार कि अनगिनत कहानियां है. कहीं किसी का प्यार अधुरा रहा तो कहीं पर किसी ने अपने प्यार को पाने के लिए साड़ी हदें पार कर दी. ऐसे में कईं रियल लाइफ कपल ऐसे भी रहें जिनके प्यार कि सुर्खियाँ काफी रही लेकिन वो एक-दूसरे को नहीं पा सके. कईं ऐसी रियल लाइफ जोड़ियां रहीं जो प्यार में नाकाम रही लेकिन उनके प्यार के चर्चे आज भी काफी मशहूर है. आज हम उन्हीं कहानियों (Bollywood Love Stories) को आपको बताने जा रहे हैं. जानते कौन है वो स्टार्स जिनके प्यार कि कहानी अधूरी रह गई.
1. राज कपूर-नरगिस
अपने जमाने के पॉपुलर हीरो रहें राज कपूर और एक्ट्रेस नरगिस कि जोड़ी ने दिलों पर बहुत राज किया था. जितना उन्हें रील लाइफ में प्यार मिला उतना वो रियल लाइफ में नहीं पा सके. (Bollywood Love Stories) राज कपूर पहले से शादी-शुदा थे लेकिन फिर भी वह नरगिस को दिल दे बैठे थे. ऐसे में नरगिस और राज कपूर का रिश्ता 9 साल चला था लेकिन दोनों को बाद में अलग होना पड़ा था. आखिरी में नरगिस ने सुनील दत्त से शादी कर ली थी.
2. अमिताभ बच्चन-रेखा
बॉलीवुड में महानायक अमिताभ बच्चन और रेखा कि लव स्टोरी भी काफी यादगार रही है. दोनों प्यार में पागल थे. इतना ही नहीं अमिताभ बच्चन पहले से शादी-शुदा थे फिर भी वह रेखा के प्यार (Bollywood Love Stories) में पड़ गए थे. इस रिश्तेय्य ने खूब सुर्खियाँ बटोरी थी. दोनों का रिश्ता करीब पांच साल चला था. दोनों को आखिरी बार फिल्म सिलसिला में देखा गया था.
3. सलमान खान-ऐश्वर्या राय
बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान के अफेयर्स के चर्चे काफी रहे हैं. उनका नाम कईं एक्ट्रेसेस के साथ जुड़ चुका है लेकिन उनके प्यार के सबसे ज्यादा चर्चे ऐश्वर्या राय के साथ रहे थे. फिल्म हम दिल दे चुके सनम के सेट पर दोनों का प्यार (Bollywood Love Stories) परवान चढ़ा था. और धीरे-धीरे ये मीडिया के लिए लाइमलाइट बन चुका था. लेकिन सलमान से तंग आकर ऐश्वर्या राय ने उनसे ब्रेकअप कर लिया था. हालांकि उसके बाद भी सलमान ने ऐश्वर्या का पीछा नहीं छोड़ा था. बाद में ऐश्वर्या ने अभिषेक बच्चन ससे शादी कर ली और सलमान खान ने भी मूव ऑन कर लिया था.
4. शाहिद कपूर-करीना कपूर
बॉलीवुड में चॉकोलेटी इमेज बनाकर मशहूर हुए शाहिद कपूर का रिश्ता करीना कपूर के साथ जुड़ा था. दोनों का प्यार काफी परवान चढ़ा हुआ था. फिल्मों में तो उनकी केमेस्ट्री (Bollywood Love Stories) के सभी दीवाने थे लेकिन असल जिन्दगी में भी दोनों काफी चर्चा में थे. कहा ये भी जा रहा था कि दोंनों जल्द शादी करने वाले हैं. लेकिन करीना ने शाहिद को छोड़ सैफ अली खान से नजदीकियां बढ़ा ली और इसका नतीजा ये रहा कि शाहिद और करीना के बीच ब्रेक हो गया. इसके बाद करीना ने सैफ अली खान से शादी कर ली और शाहिद ने मीरा राजपूत से शादी कर ली थी.
5. रणबीर कपूर-दीपिका पादुकोण
View this post on Instagram
रणबीर कपूर और दीपिका कि जोड़ी को आज भी उनके फैन्स साथ में देखना पसंद करते हैं. रणबीर कपूर और दीपिका का प्यार काफी (Bollywood Love Stories) चर्चा में रहा था. हालांकि दोनों के ब्रेकअप कि असली वजह सामने नहीं आई है. हालाँकि कहा जाता है कि रणबीर ने दीपिका को धोका दिया था जिसके चलते दीपिका ने उसने ब्रेकअप कर लिया था. वहीं इसके बाद रणबीर का अफेयर कैटरीना से रहा लेकिन वह भी नहीं चल सका इसके बाद रणबीर आलिया के प्यार में पागल हो गए थे और उनसे शादी कर ली थी. वहीं दीपिका ने रणवीर सिंह कको दिल दिया और उनसे हमेशा-हमेशा के लिए शादी के बंधन में बंध गई थी.