Bollywood Reel Couple
Bollywood Reel Couple : बॉलीवुड में कुछ एक्टर्स और एक्ट्रेसेस ऐसे है जो अपनी एक्टिंग से सभी को दीवाना बना देते हैं। उनकी फिल्म चलने के बाद वो जोड़ियां फिल्म इंडस्ट्री में मशहूर हो जाती है। कुछ जोड़ियां (Bollywood Reel Couple) शुरू से ही अपना जलवा बिखेरती आ रही हैं, उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होते ही तहलका मचा देती हैं।
फिल्मों में दिखाई गई कुछ जोड़ियों से दर्शक इस तरह जुड़ जाते हैं कि लोग उन्हें रियल लाइफ कपल मानने लगते हैं। दरअसल, फिल्मों की कुछ आइकॉनिक जोड़ियां रियल नहीं होती हैं। वहीं, कुछ जोड़ियां ऐसी भी हैं जिन्होंने आज तक लोगों के दिलों में अपनी जगह बनाई हुई है, जिन्हें लोग आज भी अपने दिमाग से नहीं निकाल पाए हैं। तो आज इस लेख में हम आपको बॉलीवुड की कुछ ऐसी ही जोड़ियों (Bollywood Reel Couple) से मिलवाएंगे।

1.रेखा-अमिताभ बच्चन

Bollywood Reel Couple

अस्सी के दशक का वो चेहरा हैं जिनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होते ही तहलका मचा देती थीं। उस दौर में बॉलीवुड में सबसे ज्यादा चर्चा इसी जोड़ी की होती थी और हो भी क्यों न, इनकी कई फिल्में काफी यादगार रहीं। आज भी लोग इन फिल्मों को देखना पसंद करते हैं। जिनमें मुकद्दर का सिकंदर, सुहाग, नमक हराम जैसी कई सुपरहिट फिल्में शामिल हैं। आपको बता दें कि इस जोड़ी (Bollywood Reel Couple) ने करीब 12 फिल्मों में साथ काम किया है। यहाँ तक कि लोग इस जोड़ी को रियल लाइफ में कपल भी मानने लगे थे।

2.माधुरी दीक्षित-अनिल कपूर

Bollywood Reel Couple

तेजाब से लेकर राम लखन और बेटा जैसी फिल्मों में अनिल कपूर और माधुरी दीक्षित की जोड़ी को दर्शकों ने खूब पसंद किया। इन फिल्मों में दोनों की जोड़ी को खूब सराहा गया। किसी भी फिल्म में ये जोड़ी (Bollywood Reel Couple) साथ नजर आती थी तो बॉक्स ऑफिस पर उस फिल्म का चलना लाजमी हो गया था। आज भी दोनों कि जोड़ी काफी प्रसिद्ध है। साथ ही इतने सालों बाद भी दोनों का करिश्मा आज भी कायम है।

3.करिश्मा कपूर-गोविंदा

Bollywood Reel Couple

90 के दशक में गोविंदा और करिश्मा कपूर की जोड़ी को सबसे ज्यादा लोकप्रियता मिली। गोविंदा और करिश्मा ने राजा बाबू, कुली नंबर 1, हीरो नंबर 1, साजन चले ससुराल, हसीना मान जाएगी, खुद्दार, मुकाबला, दुलारा, प्रेम शक्ति और शिकारी जैसी फिल्में साथ की और सभी सफल रहीं। दोनों की जोड़ी (Bollywood Reel Couple) ने साथ में कईं सुपरहिट फ़िल्में कि है और आज तक लोगों को ये फ़िल्में काफी पसंद आ रही है।

4.काजोल-शाहरुख़ खान

Bollywood Reel Couple

साल 1995 में आई फिल्म दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे एक ब्लॉकबस्टर फिल्म थी। इसमें शाहरुख खान और काजोल की जोड़ी को खूब पसंद किया गया था। इससे पहले भी यह जोड़ी फिल्म बाजीगर (1993) में नजर आई थी लेकिन ‘डीडीएलजे’ ने शाहरुख-काजोल की जोड़ी (Bollywood Reel Couple) को आइकॉनिक बना दिया। इसके बाद दोनों करण-अर्जुन, कभी खुशी कभी गम, माई नेम इज खान और दिलवाले जैसी फिल्मों में साथ नजर आए थे।

5.आलिया भट्ट-वरुण धवन

Bollywood Reel Couple

साल 2012 में फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर से डेब्यू करने वाली आलिया भट्ट और वरुण धवन ने ‘हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया’ और ‘बद्रीनाथ की दुल्हनिया’ जैसी सुपरहिट फिल्में की हैं। इनकी जोड़ी (Bollywood Reel Couple) हमेशा से ही पर्दे पर सफल रही है और लोग इन्हें बार-बार देखना पसंद करते हैं। इन दोनों कि जोड़ी युवाओं की पसंद बन चुकी है।

यह भी पढ़ें : ‘मेहनत का फल खा रहे…..’ दक्षिण अफ्रीका को रौंदने के बाद सूर्या ने इस अकेले खिलाड़ी को दिया जीत का श्रेय