Celebrity Wedding : साल 2024 मनोरंजन जगत के लिए ढेरों खुशियां लेकर आया। इस साल कई अभिनेत्रियों और अभिनेताओं ने अपना जीवन साथी चुना। रकुलप्रीत से लेकर शोभिता धुलिपाला तक कई अभिनेत्रियां (Celebrity Wedding) इस साल दुल्हन बनीं। इसके साथ ही उन्होंने अपने ब्राइडल लुक से भी फैंस का दिल जीता। आइए तो इस आर्टिकल के जरिये जानते हैं कि किन 5 कपल्स ने इस साल सात फेरे लिए …….
1.सिद्धार्थ-अदिति
अदिति राव हैदरी ने इसी साल अपने लॉन्ग टाइम ब्वॉयफ्रेंड सिद्धार्थ से शादी की है। इस जोड़े ने सितंबर 2024 में करीबी दोस्तों और परिवार की मौजूदगी में पारंपरिक रीति-रिवाजों (Celebrity Wedding) के साथ शादी की। इससे पहले अदिति राव हैदरी ने साल 2009 में सत्यदीप मिश्रा से शादी की थी। लेकिन, 2013 में वे अलग हो गए। सत्यदीप मिश्रा ने साल 2023 में मसाबा गुप्ता से शादी की। दोनों की एक बेटी है।
2.जहीर-सोनाक्षी
सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल ने इसी साल 23 जून को शादी की। एक्ट्रेस (Celebrity Wedding) ने अपने खास दिन के लिए अपनी मां पूनम की 44 साल पुरानी साड़ी चुनी। इसके साथ ही उन्होंने अपनी मां की 44 साल पुरानी कुंदन ज्वैलरी पहनी थी। हैवी नेकलेस के साथ छोटे-छोटे ईयररिंग्स इस नेकलेस को बेहद खूबसूरत बना रहे थे। दोनों ने कोर्ट मैरिज की थी। इसके साथ ही दोनों ने अच्छा रिसेप्शन भी रखा था।
3.जैकी-रकुलप्रीत
रकुलप्रीत सिंह ने 21 फरवरी 2024 को एक्टर (Celebrity Wedding) जैकी भगनानी के साथ सात फेरे लिए। एक्ट्रेस का लुक काफी चर्चा में रहा। रकुलप्रीत ने अपनी शादी में आइवरी कलर का लहंगा पहना था, जिसके साथ उनकी ज्वैलरी काफी हाईलाइट हो रही थी। दरअसल एक्ट्रेस ने अपने खास दिन पर अनकट डायमंड ज्वैलरी कैरी की थी जो दिखने में काफी हैवी थी। उनके सेट में हैवी स्टोन और मोती और डायमंड का इस्तेमाल किया गया था।
4.नागा-शोभिता
शोभिता धुलिपाला ने हाल ही में 4 दिसंबर को एक्टर (Celebrity Wedding) नागा चेतन्य से शादी कर ली। एक्ट्रेस का ब्राइडल लुक लोगों को काफी पसंद आ रहा है। शोभिता ने अपने खास दिन पर गोल्ड ट्रेडिशनल टेंपल ज्वैलरी पहनी थी जो तेलुगु दुल्हनें पहनती हैं। कहा जा सकता है की शोभिता सिर से लेकर पैर तक सोने से लदी हुई थीं। वहीं नागा भी इस दौरान काफी शानदार लगे थे।
5.पुल्कित-कृति
बॉलीवुड कि सबसे बेहतरीन एक्ट्रेस (Celebrity Wedding) और एक्टर कि जोड़ी कृति और पुल्कित की रही है। दोनों के अफेयर कि खबरें काफी समय थी। दोनों ने काफी सालों तक डेटिंग के बाद इसी साल शादी कर ली थी। इसके साथ ही दोनों ने शादी के दौरान काफी शानदार तरीके से रीति-रिवाज मनाए थे।
यह भी पढ़ें : एमएस धोनी नहीं, बल्कि ये 3 खूंखार खिलाड़ी लेंगे IPL से संन्यास, टीम को बना चुके हैं कई बार चैंपियन