Bigg Boss 18: सलमान खान का कंट्रोवर्शियल शो बिग बॉस 18 चर्चा में बना हुआ है। शो में जमकर मसाला देखने को मिल रहा है। हर सीजन की तरह ये सीजन भी लड़ाई-झगड़े, प्यार और तकरार के साथ दर्शकों को एंटरटेन कर रहा है। शो फिनाले की ओर बढ़ रहा है और कंटेस्टेंट्स के बीच कॉम्पटिशन बढ़ता जा रहा है। ऐसे में अब हर कोई ये जानने को बेताब है कि शो का विनर कौन होगा।
इस बीच हम आपको बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) के उन पांच कंटेस्टेंट के बारे में बताने जा रहै हैं जिन्होंने इस सीजन को खास बना दिया।
इन खिलाड़ियों के दम पर चल रहा Bigg Boss 18
View this post on Instagram
बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) ने लगभग 70 दिन से ज्यादा का समय पूरा कर लिया है। इस साल कंटेस्टेंट्स को काफी उतार-चढ़ाव भरे सफर से गुजरना पड़ा है। कई बार करणवीर मेहरा घर के बॉस लगने लगते हैं, जबिक कुछ दिन विवियन डीसेन विनर बनने के काबिल लगते हैं। वहीं, सोशल मीडिया के रुझान और फॉलोइंग भी इस खेल में बड़ा रोल प्ले कर रहे हैं।
इनमें चुम दरांग, रजत दलाल, ईशा सिंह और शिल्पा शिरोडकर जैसे नाम हैं, जो सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे हैं। हाल ही में ऑरमैक्स मीडिया ने 7 से 13 दिसंबर तक की बिग बॉस 18 के खिलाड़ियों की पॉपुलैरिटी के आधार पर रेटिंग जारी की है। जिसमें चाहत पाडें, विवियन, करणवीर, शिल्पा और रजत टॉप 5 में आए हैं।
Bigg Boss 18 के कंटेस्टेंट्स के बढ़े फॉलोअर्स
View this post on Instagram
वहीं अगर बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) के कंटेस्टेंट्स के इंस्टा अकाउंट को देखे तो जिस कंटेस्टेंट के इंस्टाग्राम फॉलोअर्स में भारी उछाल देखा गया है, वह कोई और नहीं बल्कि रजत दलाल हैं। जब उन्होंने बिग बॉस के घर में एंट्री ली थी तो उनके 552K फॉलोअर्स थे। वहीं अब उनके फॉलोअर्स की संख्या 2.4 मिलियन हो गई है।
वहीं इंस्टा फॉलोअर्स में सबसे ज्यादा उछाल के मामले में करणवीर और चुम सबसे आगे हैं। जहां करण के फॉलोअर्स की संख्या 2 महीने में 252% की बढ़ोतरी के साथ 152K से बढ़कर 536K हो गई, तो वहीं चुम के फॉलोअर्स की संख्या 251% की बढ़ोतरी के साथ 98.7K हो गई। इन दोनों के बाद विवियन और शिल्प हैं, जिन्होंने ईशा सिंह को टॉप 5 से बाहर कर दिया है।
ये हैं Bigg Boss 18 के टॉप कंटेस्टेंट्स
View this post on Instagram
बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) की लाइव व्यूअरशिप पहले ही 140 मिलियन व्यूज तक पहुंच चुकी है और ये देखना दिलचस्प होगा कि अपने आखिरी हफ्ते में ये सीजन कहां पहुंचेगा। बता दें कि महिलाओं के लिए हमेशा आवाज उठाने वाला और कंटेस्टेंट से लेकर होस्ट तक से भिड़ जाने वाला रजत दलाल इस सीजन में अभी तक नंबर 1 पर बने हुए हैं।
घर में सबसे ज्यादा जिस एंगल की चर्चा हो रही है, वह है करणवीर मेहरा और विवियन डीसेना का हर बार एक-दूसरे के खिलाफ खड़ा होना और इनके बीच शिल्पा शिरोडकर की उलझन। वहीं, अविनाश मिश्रा, ईशा सिंह और चुम दरांग शो के सबसे चर्चित कंटेस्टेंट्स बने हुए हैं।
ये भी पढ़ें: 49 की उम्र और दो बच्चों के बाद दूसरी बार शादी करना चाहती हैं करिश्मा कपूर, इस तरह लेना चाहती हैं फेरे