Deepika Padukone : बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की झोली कुछ दिन पहले ही बेटी से भरी है. दीपिका ने अपनी प्यारी सी बेटी को मुंबई स्थित अस्पताल में जन्म दिया है. दीपिका अब उनकी बेटी का ध्यान रख रही हैं लेकिन बॉलीवुड में से कोई भी दीपिका को देखने नहीं आया हैं. सिवाय शाहरुख़ खान के अलावा दीपिका का कोई भी एक्टर या एक्ट्रेस दोस्त उनसे मिलने नहीं आया हैं. आइए जानते हैं उनके कुछ ऐसे दोस्तों के बारे में जिनके दीपिका काफी ख़ास है फिर भी वह दीपिका (Deepika Padukone) के हालचाल पूछने तक उनके घर नहीं गए हैं. जानते हैं उनकी लिस्ट.
1. नयनतारा
फिल जवान में दीपिका (Deepika Padukone) के साथ काम कर चुकी नयनतारा उनकी सबसे ख़ास दोस्तों में से एक हैं. वह खुद भी दो बच्चों की मां हैं. लेकिन फिर भी दीपिका ने जब बेबी को जन्म दिया तब वह उनसे मिलने नहीं आई हैं. दोनों ने फिल्म के सेट पर काफी ख़ास टाइम बिताया था. फिर भी नयनतारा अभी तक दीपिका (Deepika Padukone) से मिलने नहीं आई हैं.
2. एटली
फिल्म जवान के डायरेक्टर और साउथ फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने डायरेक्टर एटली भी दीपिका के काफी ख़ास दोस्त हैं. दोनों ने फिल्म के सेट में साथ समय बिताया हैं. ऐसे में एटली को दीपिका (Deepika Padukone) के मां बनने की खबर मिली फिर भी वह दीपिका से मिलने नहीं आए हैं. ना ही एटली ने दीपिका को बधाई हैं. ऐसे में पता नहीं दीपिका और एटली के बीच अब पहले जैसी दोस्तों रही या नहीं इसका खुलासा नहीं हो पाया हैं.
3. जॉन अब्राहिम
जॉन अब्राहिम और दीपिका (Deepika Padukone) बहुत समय पहले से ही बहुत अच्छे दोस्त हैं. जॉन के साथ दीपिका ने जवान, देसी बॉयज जैसी फ़िल्में कि हैं. और दीपिका जॉन के साथ ख़ास बांड भी रखती हैं. लेकिन ऐसे में भी जॉन अभी तक दीपिका (Deepika Padukone) के साथ मिलने नहीं आए हैं. अब पता नहीं दीपिका को लेकर जॉन नाराज है या किसी बात के चलते जॉन नहीं मिलने आए हैं.
4. करण जौहर
करण जौहर इंडस्ट्री के सबसे चहेते प्रोड्यूसर और डायरेक्टर हैं. उन्होंने कई फिल्म में दीपिका (Deepika Padukone) के साथ काम किया हैं. करण जौहर को दीपिका के मां बनने कि सूचना मिल चुकी हैं फिर भी वह दीपिका से नहीं मिलने आए हैं.
5. आलिया भट्ट
दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) कि इंडस्ट्री में सबसे ख़ास दोस्त आलिया भट्ट हैं. हालांकि आलिया उनके एक्स-बॉयफ्रेंड रणबीर कपूर कि पत्नी हैं. लेकिन इसके बजाय वह दोनों ख़ास बांड साझा करती हैं. ऐसे में उम्मीद थी कि आलिया एक बार तो दीपिका से मिलने और उनकी बेटी को आशीर्वाद देने जरुर आएगी. लेकिन ऐसा नहीं हुआ हैं. अब उम्मीद करते हैं कि आने वाले समय में वह दीपिका (Deepika Padukone) से मिलने जरुर जाएंगी.
यह भी पढ़ें : इस फिल्म के सेट पर जीनत अमान ने फूंकी थी इतनी चिलम, होश खो कर डाला था ये काम, 53 साल बाद उगला सबसे बड़ा सच