Bollywood: बॉलीवुड (Bollywood) में कई ऐसी एक्ट्रेसेस हैं जिन्होंने अपनी एक्टिंग के दम पर एक अलग पहचान बनाई है और एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दी हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इनमें से कुछ ने अपना नाम बदलकर फेम हासिल किया है। आज हम आपको बॉलीवुड की कुछ ऐसी ही एक्ट्रेसेस के बारे में बताने जा रहे हैं।
1.आलिया भट्ट (Alia Bhatt)
आलिया भट्ट (Alia Bhatt) बॉलीवुड (Bollywood) की सबसे यंग और चुलबुली एक्ट्रेस के रूप में जानी जाती हैं। आलिया भट्ट ने बॉलीवुड में फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ से एंट्री ली थी। आलिया ने इंडस्ट्री में एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया। हाल ही में राष्ट्र्रपति द्वारा उन्हें ‘राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार’ से नवाजा गया। आप लोग नहीं जानते होंगे कि आलिया भट्ट मुस्लिम हैं। आलिया के दादाजी का नाम शिरीन मोहम्मद अली है।
2.मान्यता दत्त (Manyata Dutt)
मान्यता दत्त (Manyata Dutt) बॉलीवुड (Bollywood) के जाने-माने एक्टर संजय दत्त (sanja Dutt) की पत्नी है और उनका नाम ‘दिलनवाज शेख’ है। बता दें कि संजय दत्त की इससे पहले दो शादियां हुई थी। मान्यता दत्त ने फिल्म ‘गंगाजल’ में आइटम नंबर से काफी लोकप्रियता हासिल की थी।
3.माना कादरी (Mana Kadari)
बॉलीवुड (Bollywood) के जाने-माने एक्टर सुनील शेट्टी (Sunil Shetty) ने ‘माना कादरी’ (Mana Kadari) से शादी की। दोनों को पहली नजर में एक-दूसरे से प्यार हो गया था। दोनों ने कई महीनों तक एक-दूसरे को डेट किया था। बता दें कि माना कादरी का जन्म एक मुस्लिम परिवार में हुआ था और वह मुस्लिम परिवार से ताल्लुक रखती हैं।
4.मधुबाला (Madhubala)
बीते जमाने की खूबसूरत एक्ट्रेस मधुबाला (Madhubala) का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। मधुबाला के हुस्न के चर्चे आज भी बॉलीवुड (Bollywood) गलियारों में सुनने को मिलते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि मधुबाला मुस्लिम थीं और उनका रियल ‘नेम मुमताज बेगम’ था। उन्होंने बॉलीवुड में आने के लिए अपना नाम मधुबाला रखा था।
5.रीना रॉय (Reena Roy)
बॉलीवुड (Bollywood) की सुपर टैलेंटेड एक्ट्रेस रीना रॉय (Reena Roy) भी एक मुस्लिम परिवार से ताल्लुक रखती हैं। रीना ने बॉलीवुड में एक से बढ़कर एक हिट फिल्मों में काम किया। लेकिन, इस बात की जानकारी बहुत कम लोगों को हैंं। रीना का असली नाम ‘सायरा अली’ है, जिन्होंने एक्टिंग में आने के लिए अपना नाम बदल लिया था।
6.तब्बू (Tabu)
बॉलीवुड (Bollywood) की उम्दा एक्ट्रेस तब्बू (Tabu) का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। बहुत कम लोग जानते हैं कि तब्बू भी मुस्लिम हैं और उनका असली नाम ‘तब्सुम फातिमा हाशमी’ है। जिन्होंने हम नौजवान फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया।
ये भी पढ़ें: डाली बिंद्रा से लेकर सिद्धार्थ शुक्ला तक, बिग बॉस के घर की वो खतरनाक लड़ाईयां, जिन्हें भूल पाना है मुश्किल