5-Netflix-Movies-That-Trend-On-Ott

Netflix Movies : साल 2024 में कई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर पिटी हैं. अक्षय कुमार की ‘बड़े मियां छोटे मियां’ से लेकर अजय देवगन की ‘औरों में कहां दम था’ जैसी फिल्मों को ऑडियंस का प्यार नहीं मिला हैं. इस बीच एक और मूवी का बॉक्स ऑफिस फ्लॉप हो गई. लेकिन ये फ़िल्में नेटफ्लिक्स जैसे ओटीटी प्लेटफ़ॉर्म पर तहलका मचा रही है.

आइए आज हम आपको इस प्लेटफॉर्म (Netflix Movies) पर ट्रेंड कर रही पांच शानदार फिल्मों के नाम बताते हैं. इन फिल्मों में दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई गई है और ऑनलाइन (Netflix Movies) पर चर्चा का विषय बनी हुई हैं.

1. GOAT

Netflix Movies

साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार विजय की इस फिल्म में एक्शन लेवल को काफी ऊंचा किया गया है. विजय का अद्भुत किरदार और फिल्म की तेज तर्रार कहानी दर्शकों को बांधे रखती है. इस फिल्म को बॉक्सऑफिसर पर भी प्यार मिला तो ऑनलाइन रिलीज (Netflix Movies) होने के बाद यहाँ पर भरपूर प्यार मिल रहा हैं. यह फिल्म ट्रेंडिंग पर चल रही हैं. और विजय के फैन्स इस फिल्म को खास पसंद कर रहे हैं. फिल्म में डांसर प्रभुदेवा भी दिखाई दे रहे हैं.

2. खेल खेल में

Netflix Movies

अक्षय कुमार की खेल खेल में मूवी बॉक्स ऑफिसर पर फ्लॉप साबित हुई थी. यह फिल्म 15 अगस्त को रिलीज हुई थी. जिसके साथ फिल्म स्त्री 2 भी रिलीज हुई थी. जहां स्त्री 2 ने शानदार कमाई कि वहीं खेल खेल में फ्लॉप साबित हुई थी. लेकिन नेटफ्लिक्स (Netflix Movies) पर रिलीज होते ही ये फिल्म नंबर वन पर ट्रेंड कर रही है. अक्षय के साथ-साथ इस फिल्म में वाणी कपूर, फरदीन खान, आदित्य सील, तापसी पन्नू, एमी विर्क मुख्य भूमिका में शामिल हैं. अक्षय की कॉमेडी में आप अपनी हंसी पर कंट्रोल नहीं कर पाएंगे.

3. सीटीआरएल

Netflix Movies

अनन्या पांडे कि फिल्म सीटीआरएल ट्रेंडिंग लिस्ट (Netflix Movies) में शामिल हैं. ये मूवी 4 अक्टूबर को रिलीज हुई थी. 11 दिन बाद भी ये मूवी ट्रेंडिंग लिस्ट में बनी हुई है. अनन्या के साथ इसमें विहान समत भी मुख्य भूमिका में हैं. इसे विक्रमादित्य मोटवानी ने निर्देशित किया है. फिल्म में साइबर क्राइम के खतरों को बताया गया हैं. साथ ही फिल्म में अनन्या का रोल सभी को खूब पसंद आ रहा हैं. अनन्या के द्वारा किए गए नए प्रयोग को लोग बहुत पसंद कर रहे हैं.

4. कौंडल

Netflix Movies

13 अक्टूबर को नेटफ्लिक्स (Netflix Movies) पर रिलीज हुई साउथ की इस फिल्म में तीन दिन में ही दूसरे नंबर पर अपनी जगह बन गई है. एंटनी वर्गीज़ ने इसमें मुख्य भूमिका निभाई हैं. यह फिल्म समुद्री एक्शन फिल्म है जिसमें एक नाव पर व्यापारी के एक समूह के साथ जीवन को दर्शाया गया है. अजित ममपल्ली द्वारा निर्देशित यह फिल्म काफी पसंद की जा रही है.

5. मधु वडालारा 2

Netflix Movies

ये साल 2024 की क्राइम-कॉमेडी फिल्म है. जिसके रितेश राणा हैं. ये फिल्म मधु वडालारा का सीक्वल है. इस फिल्म में श्री सिम्हा कोदुरी, सत्या और वेन्नेला किशोर अपने पहले भाग के किरदारों को फिर से निभा रहे हैं. साथ ही फिरिया अब्दुल्ला और सुनील भी कलाकारों में शामिल हैं. इस फिल्म को क्लैप इंटरटेनमेंट और मिथ्री मूवी मेकर ने बनाया है. ये फिल्म 13 सितंबर 2024 को रिलीज हुई है. भारत में नेटफ्लिक्स (Netflix Movies) पर नंबर 4 पर ट्रेंड हो रहा है.

यह भी पढ़ें : गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की बायोपिक का ऐलान! सलमान खान लीड रोल में आएंगे नज़र, मशहूर डायरेक्टर लगाएंगे पैसा

"