Team India : साल 2024 में कई मशहूर क्रिकेटर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। इसमें टीम इंडिया (Team India) के रविचंद्रन अश्विन, रोहित शर्मा और विराट कोहली शामिल है। रोहित शर्मा, विराट कोहली और रवींद्र जडेजा ने टी-20 इंटरनेशनल को अलविदा कह दिया। साल 2025 क्रिकेटरों के संन्यास का साल भी हो सकता है।
खासकर भारत के कई मशहूर क्रिकेटर 2025 में क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं। हम आपको टीम इंडिया (Team India) के ऐसे ही पांच सबसे चर्चित नामों के बारे में बता रहे हैं।
1.रोहित शर्मा
रोहित शर्मा भारतीय टेस्ट और वनडे टीम (Team India) के कप्तान रोहित शर्मा का साल 2024 में टेस्ट क्रिकेट में प्रदर्शन बेहद खराब रहा है। न तो उनकी बल्लेबाजी में वो दम दिखा और न ही वो अपनी कप्तानी में रंग में दिखे। रिपोर्ट्स के मुताबिक 37 वर्षीय रोहित 2024 की शुरुआत में सिडनी में होने वाले बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के आखिरी टेस्ट के बाद बड़ा फैसला ले सकते हैं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक रोहित शर्मा टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर सकते हैं। रोहित ने 67 टेस्ट में 4301 रन बनाए हैं। उनके नाम 12 शतक हैं।
2.रवींद्र जडेजा
भारत के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा का नाम भी इस लिस्ट में है। 36 वर्षीय जडेजा ने इस साल टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद टी20 इंटरनेशनल से संन्यास ले लिया था। वहीं अब माना जा रहा है कि वह 2025 में क्रिकेट के सबसे बड़े फॉर्मेट टेस्ट को अलविदा कह सकते हैं। 2024 में उनका प्रदर्शन (Team India) कुछ खास नहीं रहा है। उन्होंने अब तक 79 टेस्ट में 3331 रन बनाए हैं और 323 विकेट लिए हैं।
3.विराट कोहली
जबकि दूसरा नाम टीम इंडिया (Team India) के रन मशीन विराट कोहली का है। कोहली भी पिछले कुछ महीनों से टेस्ट क्रिकेट में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। जिसके चलते कोहली ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज के बाद टेस्ट क्रिकेट को भी अलविदा कह सकते हैं। कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में भी पूरी तरह फ्लॉप रहे हैं।
4.अमित मिश्रा
यह दिग्गज लेगब्रेक स्पिनर काफी चर्चा में रहा है। भारत को कई मैच जिताने वाले अमित लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर हैं, लेकिन उन्होंने अभी तक संन्यास की घोषणा नहीं की है। उन्होंने आखिरी बार 2017 में इंग्लैंड के खिलाफ टी20 मैच खेला था। अब उनकी उम्र 41 साल हो गई है।
अमित ने टीम इंडिया (Team India) के लिए 22 टेस्ट, 36 वनडे और 10 टी20 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने कुल 156 विकेट लिए हैं। आईपीएल 2024 में वे लखनऊ सुपर जायंट्स की ओर से खेले थे।
5.पीयूष चावला
स्टार लेग स्पिनर पीयूष चावला अपने जमाने के स्टार गेंदबाज थे। अब उनकी उम्र 35 साल से ज्यादा हो गई है। वह 2011 में वनडे विश्व कप जीतने वाली भारतीय टीम (Team India) का भी हिस्सा थे। उन्होंने भारत के लिए आखिरी बार दिसंबर 2012 में खेला था।
इस गेंदबाज ने टीम इंडिया के लिए तीन टेस्ट, 25 वनडे और 7 टी-20 मैच खेले हैं, जिसमें उनके नाम 7 टेस्ट, 32 वनडे और 4 टी20 इंटरनेशनल विकेट हैं। वह आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस की ओर से खेले थे।
यह भी पढ़ें : साल 2025 में साउथ फिल्मों में नजर आएंगे बॉलीवुड सितारे, ये 5 फैक्टर्स बन रहे हैं बॉलीवुड छोड़ने की वजह