2. ‘द अदर्स’
2001 में रिलीज हुई फिल्म द अदर्स डरावनी फिल्मों से एक है। फिल्म को एलेजांद्रो अमेनाबार ने डायरेक्ट किया है। द अदर्स की स्टोरी एक मां और बच्चे की है। ये दोनों ही फोटोसेंसिटिव हैं। यानी इन्हें रोशनी से दिक्कत है। यह मां अपने बच्चों को लेकर एक बेहद पुराने और गुप अंधेरे वाले घर में रहती है। लेकिन अचानक कुछ ऐसी घटनाएं घटती हैं कि इन तीनों को ये भरोसा हो जाता है कि यह घर भुतहा है। इस फिल्म में निकोल किडमैन, क्रिस्टोफर एकलेस्टन, फियोनुला और अलकिना मन्नू लीड रोल में हैं।
"