4. ‘हैलोवीन’
साल 1978 में फिल्म हैलोवीन रिलीज हुई थी। यह एक ऐसी फिल्म है जिसे कोई एक बार देख ले तो वह रात में चैन की नींद नहीं सो पाऐगा। फिल्म में एक पागल आदमी सफेद नकाब पहने था, लेकिन वह भी दर्शकों को वर्षों तक बांधे रखने के लिए काफी था। उस जमाने में फिल्म के सीन लोगों को सिर से पैर तक कंपा देते थे। सीन के साथ फिल्म का बैकग्रउंड म्यूजिक इतना लाजवाब था कि अच्छे खासे बैठे व्यक्ति की चीख निकल जाए। इस फिल्म की स्टोरी इतनी डरावनी, रहस्यपूर्ण और एंटरटेनिंग थी कि हैलोवीन आज के जमाने की डरावनी फिल्मों को खूब टक्कर देती है।
"