Tv Actresses : टीवी जगत के सितारे भी आए दिन किसी ना किसी बात को लेकर चर्चा में बने रहते हैं. टीवी इंडस्ट्री में प्यार,अफ़ेयर, रोमांस, शादी और फिर तलाक की खबरें आना आम बात हैं. किसी को पहली ही बार में सच्चा प्यार मिल जाता है तो किसी को दो-तीन बार में भी सच्चा प्यार नहीं मिल पाटा हैं. ऐसे में कईं टीवी एक्ट्रेसेस (Tv Actresses) हैं जो अपना सच्चा प्यार नहीं पा सकी हैं. उन्होंने एक-दो शादियां की फिर भी वह अपना सच्चा पार्टनर तलाशने में असफल रही हैं.
टीवी की चकाचौंध भरी दुनिया में कई ऐसी एक्ट्रेसेस (Tv Actresses) हैं जो इस मामले में काफी अनलकी रही हैं. टीवी की कई हसीनाएं ऐसी हैं की तलाक से खुद को नहीं टूटने दिया और अपनी जिंदगी ऐसे संवार ली की लोग देखते रह गए. इस लिस्ट में जेनिफर विनेट से लेकर श्वेता तिवारी तक शामिल हैं. आइए जानते हैं उन टीवी एक्ट्रेसेस (Tv Actresses) के बारे में.
1. जेनिफर विंगेट
मशहूर सीरियल दिल मिल से देखने वाली एक्ट्रेस (Tv Actresses) जेनिफर विंगेट ने एक्टर करण सिंह ग्रोवर से साल 2012 में शादी रचाई थी. लेकिन 2 साल बाद ही दोनों में तलाक हो गया. हालांकि करण ने एक्ट्रेस बिपाशा बसु से शादी कर ली है लेकिन जेनिफर अभी भी अकेली लाइफ जी रही हैं. वह टीवी सीरियल बेपनाह में नजर आईं थी.
2. श्वेता तिवारी
टीवी एक्ट्रेस (Tv Actresses) श्वेता तिवारी ने महज 19 साल की उम्र में राजा चौधरी से शादी कर ली थी. हालाँकि कुछ समय बाद ही रिश्ते में दिक्कत आने की वजह से उन्होंने राजा चौधरी से तलाक ले लिया. उनके बाद एक्ट्रेस की जिंदगी में अभिनव कोहली की एंट्री हुई, लेकिन उनका ये रिश्ता भी खराब मोड़ पर खत्म हो गया था. अभी श्वेता अकेली ही हैं.
3. चारु असोपा
टीवी एक्ट्रेस (Tv Actresses) चारु असोपा सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन ने अपने साथी के साथ खूब सुर्खियां बटोरीं. इस कपल के बीच प्यार और तकरार का ये सीन एक लंबे समय तक चला. लेकिन अब इस कपल ने अपनी राहें अलग कर ली हैं. राजीव सेन संग दूसरी शादी से पहले एक्ट्रेस की एक शादी और एक सगाई टूट गई थी.
4. दलजीत कौर
टीवी एक्ट्रेस (Tv Actresses) दलजीत कौर भनोट कि बात करें तो उन्होंने साल 2009 में शालीन भनोट से शादी की थी. इसके चार साल बाद 2013 में उनका एक बेटा भी हुआ. लेकिन शादी के पांच साल बाद 2014 में दोनों के बीच आपसी कलह की वजह से तलाक हो गया. इसके बाद दलजीत अकेल ही जिंदगी काट रही हैं. दलजीत टीवी सीरियल ‘इस प्यार को क्या नाम दूं’ से फेमस हुई थी.
5. रश्मि देसाई
तलाक के बाद रश्मि देसाई (Tv Actresses) ने खुद को काफी सम्भाला हैं. उन्होंने अपनी अदाओं और एक्टिंग से लोगों का खूब दिल जीता है. अभी वह छोटे पर्दे ससे भले ही दूर हैं लेकिन हमेशा के लिए अनोखी छाप छोड़ी हैं. मशहूर सीरियल उतरन से रातों-रात स्टार बनने वाली एक्ट्रेस रश्मि फ़िलहाल अकेले ही अपना जीवन जी रही हैं. बता दें कि रश्मि ने साल 2012 में अपने को-स्टार नंदीश सिंह संग ब्याह रचाया था. लेकिन साल 2016 में दोनों का तलाक हो गया था.
यह भी पढ़ें : जब साइड रोल में छा गए ये 5 बॉलीवुड स्टार्स, लेकिन फिर भी नहीं मिला हीरो जैसा फेम, लिस्ट में कंगना के जिगरी का भी नाम