58-Year-Old Salman Khan Secretly Married, Took 7 Rounds With An Actress 22 Years Younger Than Him
58-year-old Salman Khan secretly married, took 7 rounds with an actress 22 years younger than him

Salman Khan: बॉलीवुड के दबंग खान यानि सलमान खान (Salman Khan) की फैन फॉलोइंग और उनका स्वैग किसी से छुपा नहीं हैं। सलमान खान के दीवाने उनकी एक एक झलक को तरसते हैं। एक्टर से अक्सर पूछा जाता  कि वह शादी कब करेंगे। अब इन सबके बीच सलमान खान की फोटो सामने आई है। जिसे देख कर उनके फैंस हैरान हो गए है। आइए जानते है इस वायरल तस्वीर का सच…

Salman Khan ने चोरी छिपे की शादी

फैंस को मिली खुशखबरी, 58 साल के सलमान खान ने की चोरी-छिपे शादी, 22 साल छोटी एक्ट्रेस के संग लिए 7 फेरे
Salman Khan

बॉलीवुड के मशहूर एक्टर सलमान खान (Salman Khan) ने शादी कर ली है। 58 साल की उम्र में एक्टर ने अपने से 22 साल छोटी एक्ट्रेस को लाइफ पार्टनर बनाया है। दरअसल सोशल मीडिया में एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है जिसमे सलमान खान की तस्वीर को देखकर लग रहा है की एक्टर ने चोरी छिपे शादी रचा ली है।  सलमान फिर से अपनी शादी को लेकर चर्चा में है। आखिरकार सलमान की शादी से जुड़ी तस्वीर सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रही है।

सलमान- सोनाक्षी की फोटो हुई वायरल

फैंस को मिली खुशखबरी, 58 साल के सलमान खान ने की चोरी-छिपे शादी, 22 साल छोटी एक्ट्रेस के संग लिए 7 फेरे
Salman Khan

वही उनकी शादी की तस्वीर में कोई और नहीं बल्कि सोनाक्षी सिन्हा है। वायरल हो रही इन तस्वीरों में सलमान सोनाक्षी को अंगूठी पहना रहे हैं तो वही एक्ट्रेस के मांग में सिंदूर साफ दिखाई दे रहा है। इस तस्वीर के वायरल होने के बाद फैंस का कहना है कि सलमान ने बिना किसी को बताए गुपचुप शादी कर ली है। दरअसल, इस तस्वीर के साथ छेड़छाड़ की गई है और इसे एडिट करके ऐसा बनाया गया है।

दरअसल, किसी यूजर ने इन दोनों की तस्वीर को एडिट किया है। सिर्फ सलमान खान (Salman Khan) ही नहीं इससे पहले एक्टर आमिर खान और फातिमा की एक तस्वीर ऐसी ही वायरल हुई थी जिसके बाद लोग कहने लगे कि आमिर ने तीसरी शादी कर ली है।

कब दूल्हा बनेंगे भाईजान?

फैंस को मिली खुशखबरी, 58 साल के सलमान खान ने की चोरी-छिपे शादी, 22 साल छोटी एक्ट्रेस के संग लिए 7 फेरे
Salman Khan

वही सलमान खान (Salman Khan) की शादी की बात करें तो उनका अभी तक घर बसाने का कोई इरादा नहीं है। फैंस भी लंबे वक्त से इंतजार में है कि कब भाईजान दूल्हा बनेंगे। हर इवेंट में भी उनसे यही सवाल किया जाता है कि वो शादी कब करेंगे लेकिन हर बार भाईजान इसे मजाक में टाल देते हैं। सलमान के पापा ने बताया था कि आखिर क्यों वो अब तक शादी के बंधन में नहीं बंधे।

5 एक्ट्रसेसे जिन्होंने शादी से पहले ही मनाई अपने बॉयफ्रेंड के साथ सुहागरात, लेकिन मंडप तक पहुंचने तक तोड़ दिया रिश्ता