Bollywood: फिल्मों में एक्टिंग करना कोई मजाक बात नहीं हैं। कुछ रोल्स हंसी-मजाक में कर दिए जाते हैं लेकिन कुछ रोल्स को करने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ती है। कोई एकटर अपने रोल के लिए वजन बढ़ाता है तो कोई वजन घटाता है। इस समय बॉलीवुड (Bollywood) एक्टर रणदीप हुड्डा अपनी फिल्म वीर सावरकर के लिए किए गए ट्रॉन्सफॉर्मेंशन को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। चलिए इस आर्टिकल में आपको बताते हैं कि इससे पहले और कौन से एक्टर्स गजब का ट्रॉन्सफॉर्मेंशन कर चुके हैं।
1.रणदीप हुड्डा
बॉलीवुड (Bollywood) एक्टर रणदीप हुड्डा (Randeep Hooda) इन दिनों अपनी फिल्म वीर सावरकर को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। रणदीप हुड्डा अपने किरदार में ढ़लने के लिए कई ट्रॉन्सफॉर्मेशन से होकर गुजरते हैं। हाल ही में वीर सावरकर फिल्म में भी क्रांतिकारी का रोल प्ले करते हुए उन्होंने काफी वजन लूज किया है। एक्टर का ये टॉन्सफॉर्मेशन जितना शॉकिंग है उतनी ही काबिल-ए-तारीफ भी।