Bigg Boss 18 से एक साथ बेघर होंगे 6 कंटेस्टेंट! सामने आई बड़ी वजह, लिस्ट में करण वीर मेहरा का नाम भी शामिल

Bigg Boss 18: बिग बॉस 18 दिन ब दिन मजेदार होता जा रहा है। फैंस को शो में खूब मसाला देखने को मिल रहा है। इस बीच शो के नॉमिनेशन टास्क में सभी को बड़ा झटका लगने वाला है। बता दें कि इस बार बिग बॉस के घर से बेघर होने के लिए 6 कंटेस्टेंट नॉमिनेट हुए हैं। इन 6 नॉमिनेटेड कंटेस्टे्ंस के नाम भी लीक हो गए हैं। चलिए आपको बताते हैं बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) के नॉमिनेशन टास्क में किन-किन कंटेस्टेंट को टारगेट किया गया है।

Bigg Boss 18 के ये 6 कंटेस्टेंट हुए नॉमिनेट

बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) के घर में जो कंटेस्टेंट नॉमिनेशन टास्क में बलि का बकरा बने हैं। वो करणवीर मेहरा, दिग्विजय राठी, सारा अरफीन खान, कशिश कपूर,चुम दरांग और शिल्पा शिरोडकर हैं। वहीं, टाइम गॉड होने की वजह से ईशा सिंह ने विवियन डीसेना, अविनाश मिश्रा और यामिनी मल्होत्रा को नॉमिनेशन टास्क से बचा लिया है। वहीं ईशा ने शिल्पा शिरोडकर को बचाने से साफ-साफ इंकार कर दिया है। ये सुनकर न सिर्फ जनता बल्कि घरवाले भी हैरान हैं। इस बीच करण शिल्पा को समझाते नजर आएंगे कि जिसे वो बेटी की तरह मानती हैं वो उनके साथ गेम खेल रही है।

इस कंटेस्टेंट ने दी शिल्पा शिरोडकर को सलाह

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv) 

वहीं बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) में शिल्पा के करीबी दोस्त करणवीर मेहरा उन्हें सलाह देते नजर आए। उन्होंने कहा – आप बेटी-बेटी बोलके सर खाएंगे। तुम्हें क्या लग रहा है यहां गधे आए हुए हैं सब? जागो! कब जागोगे भाई? वो लोग किसी भी हद तक जाने के लिए तैयार हैं अपने दोस्त को बचाने के लिए। तुम्हें फेयर बनना है एक सेकंड के लिए। इस बीच एविक्शन की बात करें तो अभी तक कोई नतीजा सामने नहीं आया है।

कुछ दिन बाद ही इस हफ्ते बिग बॉस से जिसका सफर खत्म होगा वो नाम रिवील होगा। गेम को देखते हुए सारा, कशिश और चुम ज्यादा खतरे में हैं। चुम को लोग लव एंगल की वजह से पसंद कर रहे हैं लेकिन सारा और कशिश का गेम काफी कमजोर है। ऐसे में इन दोनों में से कोई एक घर से बेघर हो सकता है।

बिना खेले 2 महीने बाद ऑस्ट्रेलिया से भारत लौटेगा रोहित का लाडला, गंभीर ने BGT में मौका ना देने का कर लिया फैसला

Bigg Boss 18 में बचे हैं ये कंटेस्टेंट

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv) 

बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) के घर में बचे हुए कंटेस्टेंट की बात करें तो इनमें चाहत पांडे, श्रुतिका पांडे, अर्जुन, चुम दरांग, अविनाश मिश्रा, तजिंदर बग्गा, शिल्पा शिरोडकर, करणवीर मेहरा, विवियन डीसेना, सारा अरफीन खान, रजत दलाल, ईशा सिंह, दिग्विजय सिंह राठी, कशिश कपूर, यामिनी मल्होत्रा और ईडन रोज शामिल हैं। शो में वीकेंड का वार के दौरान इस बार कोई एविक्शन नहीं हुआ। वहीं अब तक घर से बेघर हो चुके कंटेस्टेंट में एलिस कौशिक, मुस्कान बामने, नायरा एम बनर्जी, शहजादा धामी, हेमा शर्मा, अरफीन खान और अदिति मिस्त्री का नाम शामिल हैं।

ये भी पढ़ें: पैसे कमाने के लिए अंतिम संस्कार में जाता हैं ये एक्टर, परिवार वालों के साथ रोने के लिए करता हैं एक्स्ट्रा चार्ज

"