4.मैंडी ठक्कर (Mandy Takhar)
https://www.instagram.com/p/CzVtOcUPUzn/?utm_source=ig_web_copy_link&igshid=MzRlODBiNWFlZA==
यू तो मैंडी ठक्कर (Mandy Takhar) का जन्म ब्रिटेन में हुआ था। लेकिन पॉलीवुड में उन्हें सही पहचान मिली। मैंडी ठक्कर को पंजाबी फिल्म मिर्जा में गिप्पी ग्रेवाल के अपोजिट देखा गया था। अपनी पहली फिल्म से ही उन्होंने लाखों दर्शकों का दिल जीत लिया। हालांकि उनकी फीस के बारे में ज्यादा जानकारी किसी को नहीं है। खबरों की मानें,तो वे एक फिल्म के लिए एक्ट्रेस (Punjabi Actress) करीब 60 लाख रुपये फीस के तौर पर लेती हैं। उनकी नेट वर्थ 12 करोड़ रुपये से ज्यादा है।