6-Such-Obscene-Songs-Of-Bollywood-Which-Destroyed-The-Respect-Of-Women

2.तू चीज बड़ी है मस्त-मस्त

बॉलीवुड के 6 ऐसे अश्लील गाने जिन्होंने औरतों की इज्जत को कर दिया तार-तार, लड़कियों को बनाया सेक्स ऑब्जेक्ट 

बॉलीवुड (Bollywood) एक्टर अक्षय कुमार और रवीना टंडन की 90 के दशक की सुपरहिट फिल्म मोहरा का गाना तू चीज बड़ी है मस्त-मस्त को कौन भूल सकता है। ये गाना आज भी दर्शकों की पसंद बना हुआ है। ये गाना सुनने में भले ही अच्छा लगे लेकिन अगर इसके बोल पर जाएं तो ये किसी भी औरत का दिल दुखा सकते हैं।