Nagarjuna: क्रिकेट का फिल्म जगत का हमेशा से ही नाता रहा है भले ही दोनों अलग-अलग जोन से हैंं। यही वजह है कि ज्यादा क्रिकेटर्स की वाइफ बॉलीवुड एक्ट्रेसेेस ही बनती है। लेकिन कुछ फिल्म सेलिब्रिटी आपसी संबंध के अलावा प्रोफेशनली तौर पर भी क्रिकेट से जुड़े रहते हैं। चाहे वह मैदान पर ना दिखते होंं।मालूम होगी 16 साल पहले इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के साथ भारत में फ्रेंचाइजी लीग खेल शुरू होने के बाद से मशहूर हस्तियां खेल फ्रेंचाइजी के मालिक बनने में सबसे आगे रही हैं।
चाहे वह आईपीएल में शाहरुख खान (Shh Rukh Khan) प्रीति जिंटा (Preity Zinta) का शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) हों या प्रो कबड्डी लीग में अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) हो। लेकिन एक नाम ऐसा है जो कई खेलों से आगे है। अलग-अलग खेलों में एक या दो नहीं बल्कि चार टीमों का मालिक है लेकिन वो खेल सुर्खियों से हमेशा ही दूर रहते हैं। चलिए आपको बताते हैं उस एक्टर के बारे में
साउथ का सुपरस्टार है एक्टर
जिस एक्टर के बारे में हम बात कर रहे हैं वो बॉलीवुड से नहीं बल्कि साउथ सिनेमा से ताल्लुक रखता है और वो सौ से ज्यादा अलग-अलग भाषाओं की फिल्मों में काम कर चुका है और 64 साल की उम्र में भी पर्दे पर राजज कर रहे हैं। ये एक्टर कोई और नहीं बल्कि नागार्जुन (Nagarjuna) हैं। तेलुगु सुपरस्टार नागार्जुन भारत के सबसे अमीर अभिनेताओं में से एक हैं।
ये साउथ एक्टर है एमएस धोनी का पार्टनर
साल 2012 में नागार्जुन (Nagarjuna) ने माही रेसिंग टीम इंडिया के मालिक बनने के लिए क्रिकेट के दिग्गज महेंद्र सिंह धोनी के साथ पार्टनरशिप की। जो एक सुपरबाइक रेसिंग प्लेटफॉर्म एफआईएम सुपरस्पोर्ट वर्ल्ड चैंपियनशिप में प्रेतिस्पर्धा करती है। अगले साल नागार्जुन इंडियन बैडमिंटन लीग की मुंबई मास्टर्स फ्रेंचाइजी के सह-मालिक बन गए। यहां उनके सह-मालिक एक और भारतीय क्रिकेट दिग्गज सुनील गावस्कर रहे।
सचिन के साथ खरीदी टीम
एक्टर सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग में तेलुगु वॉरियर्स टीम में एक निवेशक भी रहे हैं, जो एक एग्जिबिजन क्रिकेट टूर्नामेंट है, जहां टीमों में पूरे भारत के अभिनेता शामिल होते हैं। 2017 में नागार्जुन (Nagarjuna) ने अपने खेल पोर्टफोलियो को दुनिया के सबसे लोकप्रिय खेल-फुटबॉल तक विस्तारित किया है। नागार्जुन के साथी तेलुगु सुपरस्टार चिरंजीवी और सचिन तेंदुलकर के नेतृत्व में एक संघ ने इंडियन सुपर लीग में केरला ब्लास्टर्स टीम खरीदी। इस तरह से वे फिल्मों और विज्ञापनों से पैसे कमाकर क्रिकेट बिजनेस में भी अपना हाथ आजमाते हैं।
नागार्जुन (Nagarjuna) की नेटवर्थ 950 करोड़ रुपए है। फिल्म में अभिनय के जरिए उन्होंने 2 राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार प्राप्त किए हैं। उन्हें 9 राज्य नंदी पुरस्कार और तीन फिल्मफेयर पुरस्कार दक्षिण भी मिल चुके हैं।
ये भी पढ़ें: किसी ने समुद्र किनारे तो किसी ने लाइब्रेरी में किया प्रपोज, आप भी अपनाएं बॉलीवुड सितारों के ये रोमांटिक प्रपोजल
घर में ही टीम इंडिया की लुटिया डुबा देंगे ये 3 खिलाड़ी, अगले ही मैच से रोहित शर्मा निकालेंगे बाहर