90-Famous-Durdarshan-Serials

90 Famous Durdarshan Serials: 90 के दशक में दूरदर्शन पर कई टीवी सीरियल आते थे, जो अपने अलग अंदाज के लिए जाने जाते थे। इन सीरियल (90 Famous Durdarshan Serial) में से एक शो था श्रीमान श्रीमती। इस शो में दो कपल्स की कहानी थी जो अपने अनोखे अंदाज से हर किसी को हंस-हंसकर लोट-पोट होने के लिए मजबूर कर देते थे। इस शो में अर्चना पूरन सिंह, राकेश बेदी, जतिन कनाकिया और रीमा लागू मुख्य किरदार में थे।शो में दो पड़ोसियों की कहानी थी जो एक-दूसरे की पत्नियों को पसंद करते थे।

जैसा कि एंड टीवी पर आने वाले शो भाभी जी घर पर हैं में दिखाया जाता है। शो में रीमा लागू कोकी और जतिन केशव का किरदार निभाते थे। अर्चना पूरन सिंह आज भी इस शो को अपने करियर का बेस्ट अनुभव में से एक बताता हैं और वह कई बार इस शो के बारे में बात कर चुकी हैं।

अर्चना पूरन सिंह ने इस वजह से छोड़ा था शो

'भाभी जी घर पर हैं' की तरह 90 में फेमस था दूरदर्शन का ये शो, देखने के लिए लग जाती थी भीड़, लेकिन इस वजह से हो गया था बंद 

बता दें कि श्रीमान श्रीमती शो के लगभग 150 एपिसोड्स (90 Famous Durdarshan Serial) आए थे। लेकिन इस बीच में ही अर्चना पूरन सिंह प्रेग्नेंट हो गई थीं और उन्हें शो से ब्रेक लेना पड़ा। मेकर्स ने नीना गुप्ता को अर्चना पूरन सिंह से रिप्लेस किया था। अर्चना ने एक इंटरव्यू में बताया था कि नीना कॉमेडी ज्यादा एंजॉय नहीं करती थीं। डॉक्टर ने मुझे बेड रेस्ट की सलाह दी थी तो नीना ने कुछ महीनों के लिए मुझे रिप्लेस कर दिया था। मगर डिलीवरी के बाद अर्चना ने शो में वापसी कर ली थी।

भाभी जी घर पर हैं जैसा था दूरदर्शन का ये शो

90 के दशक में दूरदर्शन (90 Famous Durdarshan Serial) पर आने वाला शो श्रीमान श्रीमती आज के भाभीजी घर पह हैं जैसा ही थी। जिसमें दोनों पड़ोसी एक-दूसरे की पत्नी के साथ फ्लर्ट करते थे। हालांकि उस समय की कॉमेडी और आज की में बहुत अंतर था। पहले कॉमेडी का लेवल बहुत ही क्लियर था। लेकिन आज के समय में इसका लेवल थोड़ा चीप कर दिया गया है। आज के समय में कॉमेडी में डबल मीनिंग बातें कही जाती हैं। जिसकी वजह से कई लोग ऐसे कॉमेडी शो देखने से बचते हैं।

ये भी पढ़ें: सारा अली खान के एक्स बॉयफ्रेंड के प्यार में दीवानी हुई मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर, जल्द करेंगी रिश्ता कन्फर्म…

रोहित शर्मा को अगर जीतना है T20 वर्ल्ड कप 2024 तो इस मैच जिताऊ खिलाड़ी को प्लेइंग-XI में करना होगा शामिल

"