Rashmika Mandanna: बॉलीवुड के लिए साल 2025 की शुरुआत भी कुछ खास नहीं रही है। एक के बाद एक बुरी खबरें सामने आ रही हैं। बता दें कि हाल ही में साउथ इंडस्ट्री से बॉलीवुड में एंट्री करने वाली एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) को लेकर एक शॉकिंग खबर सामने आ रही है। कहा जा रहा है कि एक्ट्रेस सलमान खान के साथ फिल्म सिकंदर की शूटिंग के दौरान घायल हो गई हैं और उन्हें चोट लग गई है। जिस वजह से शूटिंग को बीच में ही रोकना पड़ा है।
Rashmika Mandanna हुई चोटिल
रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) के चोटिल होने की खबर सामने आते ही फैंस टेंशन में आ गए हैं। एक्ट्रेस को क्या हुआ है और उन्हें ये चोट कैसे आई है? दरअसल, मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रश्मिका मंदाना आज यानी 10 जनवरी से सलमान खान के साथ फिल्म सिंकदर का आखिरी शेड्यूल शुरू करने की तैयारी कर रही थीं। लेकिन इससे पहले की शूटिंग शुरू होती एक्ट्रेस जिम में खुद को चोटिल कर बैठीं। एक्ट्रेस के घायल होने के बाद फिल्म की शूटिंग को फिलहाल के लिए रोक दिया गया है।
कैसा है Rashmika Mandanna का हाल
रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) के एक करीबी ने मीडिया को बताया है कि अब एक्ट्रेस शूटिंग शुरू करने से पहले एक ब्रेक ले रही हैं ताकि वो ठीक हो सकें। बताया तो ये भी गया है कि आराम करने के बाद वो ठीक हो रही हैं और जल्द ही सेट पर लौट सकती हैं। बता दें कि सलमान खान और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म सिंकदर मार्च के महीने में रिलीज की जानी है, लेकिन अभी तक इस फिल्म की शूटिंग पूरी नहीं हुई है। हालांकि, मेकर्स को पूरा यकीन है कि वो तय समय पर शूटिंग पूरी करने में कामयाब हो जाएंगे।
Rashmika Mandanna जल्द शुरू करेंगी फिल्म की शूटिंग
रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) के फैंस को इस बात से राहत है कि एक्ट्रेस को कोई सीरियस चोट नहीं आई है। जिम में उन्हें कोई इंजरी हुी है, जिसके बाद वो सलाह को मानते हुए रेस्ट कर रही हैं। आराम करने के बाद एक्ट्रेस ठीक होकर एक बार फिर से वापसी करेंगी। उन्हें सलमान खान के साथ फिल्म सिंकदर में देखने के लिए हर कोई एक्साइटेड है। रणबीर कपूर के साथ एनिमल फिल्म में भी रश्मिका की खूब तारीफ हुई थी।
ये भी पढ़ें: OTT Release Movies: ओटीटी पर एक साथ रिलीज हुई ये 5 फिल्में, सब हुई इंडिया में ट्रेंड