A-Day-Before-The-New-Year-A-Mountain-Of-Sorrow-Fell-On-The-Industry-A-Famous-Director-Died

Famous Director: फिल्म इंडस्ट्री के लिए ये साल कुछ खास नहीं रहा। इंडस्ट्री से लगातार बुरी खबर सामने आई। एक के बाद एक कई सितारों ने दुनिया को अलविदा कह दिया। कुछ ही दिन पहले बॉलीवुड के दिग्गज फिल्म निर्माता श्याम बेनेगल ने दुनिया को अलविदा किया। अब एक और बुरी खबर सामने आ रही है। बता दें कि फेमस डायरेक्टर (Famous Director) चार्ल्स शायर का निधन हो गया है। चार्ल्स हॉलीवुड इंडस्ट्री का वो नाम हैं जिन्होंने अपना एक अलग ही मुकाम बनाया।

Famous Director का हुआ निधन

बेबी बूम निर्माता और ऑस्कर विनर फिल्म मेकर चार्ल्स शायर ने 83 साल की उम्र में 27 दिसंबर को अपनी अंतिम सांस ली। उनके निधन की खबर से इंडस्ट्री में मातम पसर गया है। बता दें कि शायर फेमस डायरेक्टर (Famous Director) की मौत लॉस एंजिलस में हुई। इस दुखद खबर की पुष्टि शायर की बेटी और फिल्म निर्माता हैली मेयर्स-शायर ने रविवार को एसोसिएटेड प्रेस कॉन्फ्रेंस में की। हालांकि अभी तक उनकी मृत्यु का कारण सामने नहीं आया है।

डायरेक्टर ने रोमांटिक और कॉमेडी फिल्मों से बनाई पहचान

बता दें कि चार्ल्स शायर फेमस डायरेक्टर (Famous Director) हॉलीवुड का जाना-माना नाम थे। उन्हें इंडस्ट्री में वो पहचान मिली जिसके वो हकदार ते। उनके पिता का नाम मेलविल शायर था जो डायरेक्टर गिल्ड ऑफ अमेरिका के संस्थापक सदस्यों में से एक थे, शायर ने 1980 और 1990 के दशक में हास्य, विशेषकर रोमांटिक विषयों पर आधारित फिल्मों में अपनी अमिट छाप छोड़ी। उन्हें अपने उम्दा काम के लिए ऑस्कर अवॉर्ड भी मिला।

डायरेक्टर ने राइटर के तौर पर की थी करियर की शुरुआत

Charles Shyer
Charles Shyer

फिल्म मेकर चार्ल्स शायर फेमस डायरेक्टर (Famous Director) का जन्म साल 1941 में लॉस एंजिल्स में हुआ था। उन्होंने टेलीविजन के लिए बतौर लेखक अपने करियर की शुरुआत की थी। इसके अलावा उन्होंने गैरी मार्शल की सहायता की और फिल्मों में आने से पहले “द ऑड कपल” जैसे शो में काम किया। उन्हें “स्मोकी एंड द बैंडिट”, जैक निकोलसन की “गोइन साउथ” और वाल्टर मैथो ड्रामा “हाउस कॉल्स” में लेखन का श्रेय दिया गया था। चार्ल्स शेयर को गोल्डी हॉन की कॉमेडी प्राइवेट बेंजामिन के साथ बड़ी सफलता मिली, जो एक अमीर महिला के बारे में है जो अनजाने में बुनियादी प्रशिक्षण के लिए साइन अप करती है, जिसे उन्होंने मेयर्स और हार्वे मिलर के साथ मिलकर लिखा था।

ये भी पढ़ें: 49 की उम्र में घर बसाने चली करिश्मा कपूर, बुढ़ापे में शादी करने का बना रही हैं रिकॉर्ड, जानें कौन बनेगा दूल्हा

पाकिस्तान को रौंदकर दक्षिण अफ्रीका बनी WTC Final की पहली फाइनलिस्ट, 11 जून को लॉर्ड्स में इस टीम से खेलेगी मैच