Esha Deol: बॉलीवुड के ही-मैन धर्मेंद्र और ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी की दोनों बेटियों ईशा देओल और अहाना देओल को अपने भाईयों सनी और बॉबी जितनी शोहरत इंडस्ट्री में नहीं मिल पाई। ईशा देओल (Esha Deol) ने कई फिल्मों में काम किया लेकिन फिर भी बॉलीवुड में अपने पैर नहीं जमा पाईं। एक्ट्रेस ने कैश, नो एंट्री, धूम जैसी फिल्मों में काम किया। वे 2005 में फिल्म दस में भी नजर आईं और हाल ही में एक्ट्रेस ने अपनी इसी फिल्म से जुड़ा एक किस्सा शेयर किया है।
Esha Deol के साथ शख्स ने की थी गंदी हरकत
हाल ही में ईशा देओल (Esha Deol) ने सालों पुराने उस किस्से के बारे में बात करते हुए बताया कि वो पुणे में फिल्म दस के इवेंट में गई थीं और यहां पर छेड़छाड का शिकार हो गई थी। इस इवेंट में एक्ट्रेस के साथ संजय दत्त, सुनील शेट्टी, जायद खान और अभिषेक बच्चन भी थे। ईशा ने बताया कि जब उन्होंने इस इवेंट में एंट्री ली तो एक शख्स ने भीड़ का फायदा उठाते हुए उन्हें गलत तरीके से छुआ। इसके बाद ईशा देओल का पारा सातवें आसमान पर पहुंच गया था।
Esha Deol ने शख्स को मारा था जोरदार थप्पड़
ईशा देओल (Esha Deol) ने बताया कि हम पुणे में फिल्म दस के प्रीमियर में थे और हम भीड़ के बीच से जा रहे थे। जब मैं अंदर घुसी तो सभी कलाकार एक-एक करके अंदर जा रहे थे और मेरे आसपास भी कई बड़े और मजबूत बाउंसर थे। इसके बावजूद भीड़ में से एक आदमी ने मुझे गलत तरीके से छुआ। एक्ट्रेस ने आगे बताया – मेरे साथ कुछ हुआ और मेरा तुंरत रिएक्शन ये हुआ कि मैंने उस आदमी का हाथ पकड़ लिया और उसे भीड़ से बाहर ले जाकर जोरदार थप्पड़ मार दिया। ईशा का गुस्सा देख सभी शॉक्ड रह गए थे।
Esha Deol ने महिलाओं को दी नसीहत
ईशा देओल (Esha Deol) ने बताया कि उन्हें जल्दी गुस्सा नहीं आता है लेकिन, उन्हें जब चीजें बर्दाश्त से बाहर हो जाए तो वो चुप नहीं बैठती हैं। उन्होंने कहा कि ऐसी स्थिति में महिलाओं को आवाज उठानी चाहिए। एक्ट्रेस का मानना है कि मर्द अगर फिजीकली स्ट्रॉन्ग होते हैं तो महिलाएं इमोशनली स्ट्रॉन्ग होती हैं। ऐसे में उन्होंने कहा कि महिलाओं को इस तरह के बिहेवियर को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करना चाहिए।
ये भी पढ़ें: इन 5 बॉलीवुड स्टार्स के बॉडीगार्ड खूब लें रहे है मौज, फिस के नाम पर वसूल रहे हैं करोड़ों, जानकर रह जाएँगे दंग
विराट कोहली ने चेन्नई में बिखेरा जलवा, बल्ले से लगाई गेंदबाजों की क्लास, उड़ाए जमकर चौके-छक्के