A.r Rahman, Winner Of 7 National Awards, Changed His Religion

A.R Rahman: इंडस्ट्री में कई ऐसे सितारे हैं जो हिंदू से मुसलमान बने और कुछ मुस्लिम से हिंदू। इन्हीं में से एक हैं सिंगर और म्यूजिक कंपोजर एआर रहमान जो कभी हिंदू हुआ करते थे, लेकिन उन्होंने अपनी मां के साथ इस्लाम कबूल कर लिया था। एआर रहमान का नाम आरएस दिलीप कुमार था। बाद में उन्होंने इसे बदलकर अल्लाह रक्खा (एआर) कर लिया था।

बता दें कि सिंगर न 23 साल की उम्र में अपना धर्म बदला था। हाल ही में डायरेक्टर-सिनेमेटोग्राफर राजीव मेनन ने एआर रहमान के धर्म परिवर्तन पर बात की और बताया कि गुलबर्गा के फकीरों ने एआर रहमान (A.R Rahman) के घर जाकर परिवार को इस्लाम कबूल करवाया था।

हिंदू से मुस्लिम बने थे A.R Rahman

A.r Rahman
A.r Rahman

एआर रहमान (A.R Rahman) और राजीव मेनन की दोस्ती काफी पुरानी है। दोनों का बॉन्ड फिल्म रोजा से भी काफी पहले का था। तब राजीव ने एआर रहमान के साथ विज्ञापनों में काम किया था। राजीव मेनन ने हाल में एक इंटरव्यू में बताया कि दिलीप कुमार बनकर पैदा होने वाले एआर रहमान कैसे इस्लाम की ओर झुक गए थे।

राजीव के मुताबिक, गुलबर्गा के फकीर रहमान के घर आए थे ताकि इस्लाम कबूलने में उनकी मदद कर सकें। उस वक्त राजीव म्यूजिक कंपोजर के परिवार के लिए ट्रांसलेटर बने थे।

A.R Rahman के लिए ट्रांसलेटर बने थे राजीव मेनन

A.r Rahman
A.r Rahman

राजीव मेनन ने बताया, ‘एक समय ऐसा भी था जब वो (एआर रहमान और उनका परिवार) हिंदी नहीं जानते थे, इसलिए मैं ट्रांसलेटर होता था। मैंने धर्म आस्था के प्रति उनके परिवार के बदलाव और झुकाव के दौर को देखा है। मैंने देखा था कि रहमान को परिवार के भीतर ही कितने दवाब से जूझना पड़ रहा था, खासकर अपनी बहनों की शादी के बाद।’

एआर रहमान (A.R Rahman) के पिता हिंदू थे और मां मुस्लिम। उनके घरवाले हिंदू धर्म फॉलो करते थे। लेकिन पहले पिता की मौत और फिर साल 1984 में बहन के गंभीर रूप से बीमार होने पर एआर रहमान ने परिवार के साथ इस्लाम कबूल कर लिया।

“KKR टीम में सबकुछ ठीक नहीं…”, हरभजन सिंह ने अजिंक्य रहाणे को लेकर किया ऐसा खुलासा, सुनकर हो जाएंगे कान खड़े

मेरी छवि से मेल नहीं खाता था नाम – A.R Rahman

A.r Rahman
A.r Rahman

एआर रहमान (A.R Rahman) ने एक बाद डॉन को दिए इंटरव्यू में खुलासा किया था कि वह हमेशा से ही अपना नाम बदलना चाहते थे। उन्हें बचपन के नाम से कभी कोई जुड़ाव महसूस नहीं हुआ। एआर रहमान ने अपने नाम आरएस दिलीप कुमार को लेकर कहा था, ‘सच तो यह है कि मुझे अपना नाम कभी पसंद नहीं आया। मैं महान एक्टर दिलीप कुमार का कोई अपमान नहीं कर रहा पर किसी भी तरह से मेरा नाम मेरी खुद की छवि से मेल नहीं खाता था।’

हाल ही में एआर रहमान अपनी हेल्थ को लेकर खबरों में बने हुए थे। सिंगर और कंपोजर की तबियत खराब हो गई थी जिस वजह से उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट कराना पड़ा था। हालांकि वो डिहाइड्रेशन की वजह से बीमार हो गे थे और अब उनकी हालत बेहतर है।

ये भी पढ़ें: रिटायर्ड फौजी ने पार की दरिंदगी की हदें, अपनी पत्नी के हजार टुकड़े कर कुकर में उबाला, फिर मछलियों को दिया चारा….