Kareena Kapoor: करीना कपूर (Kareena Kapoor) खान और सैफ अली खान बॉलीवुड के सबसे चर्चित रियल लाइफ कपल में गिने जाते हैं। दोनों की शादी और निजी जीवन हमेशा सुर्खियों में रहते हैं। हालांकि, जब बात बड़े पर्दे की आती है तो इनका रोमांस दर्शकों को ज्यादा प्रभावित नहीं कर पाया.
शुरुआत ‘एलओसी कारगिल’ से

करीना कपूर (Kareena Kapoor) खान और सैफ अली खान ने पहली बार साथ काम किया 2003 में आई फिल्म एलओसी कारगिल में. फिल्म का बजट बड़ा था और स्टारकास्ट भी लंबी-चौड़ी, लेकिन दर्शकों के दिलों में यह फिल्म जगह नहीं बना पाई. बॉक्स ऑफिस पर भी फिल्म उम्मीद से कमजोर रही.
Also Read…अभिषेक शर्मा के पास कितनी दौलत? IPL और BCCI से मिली बंपर कमाई, जानिए नेटवर्थ
‘टशन’ से नहीं चला तीर
2008 में रिलीज हुई टशन वह फिल्म थी जिसने करीना कपूर (Kareena Kapoor) खान और सैफ अली खान की ऑफ-स्क्रीन नजदीकियों को सुर्खियों में ला दिया, लेकिन फिल्म की कहानी और निर्देशन कमजोर रहा। बड़े स्टार्स और गानों के बावजूद फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह असफल रही.
‘कुर्बान’ की नाकामी
2009 में आई कुर्बान से दर्शकों को बड़ी उम्मीदें थीं. यह फिल्म आतंकवाद और रिश्तों पर आधारित थी. करीना और सैफ की कैमिस्ट्री को भले ही नोटिस किया गया, लेकिन फिल्म का गंभीर विषय और धीमी गति दर्शकों को थिएटर तक खींचने में नाकाम रहा।
‘एजेंट विनोद’ से भी निराशा
2012 में आई एजेंट विनोद को लेकर काफी प्रचार हुआ. सैफ ने इसे प्रोड्यूस भी किया और फिल्म से दर्शकों को एक बड़े स्पाई थ्रिलर की उम्मीद थी। करीना भी इसमें अहम किरदार में थीं, लेकिन फिल्म का स्क्रीनप्ले और लंबाई इतनी कमजोर रही कि यह बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह गिर गई।