A-Terrible-Fire-Broke-Out-On-The-Set-Of-Anupama-Valuables-Worth-Crores-Burnt
A terrible fire broke out on the set of Anupama

Set of Anupama: मुंबई के गोरेगांव स्थित फिल्म सिटी में आज सुबह उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब मशहूर टीवी शो ‘अनुपमा’ के सेट (Set of Anupama) पर अचानक आग लग गई. घटना सुबह करीब 5 बजे की है, जब सेट पर मौजूद कुछ लोगों ने धुआं उठते देखा और तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी. आइये आगे जानते हैं कि आखिर क्या थी आग लगने की वजह जिसमें करोड़ों का सामान जल गया?

Set of Anupama पर आग कैसे लगी?

प्रशासन और पुलिस की टीम मौके पर मौजूद है और (Set of Anupama) पर आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है. शुरुआती जानकारी के मुताबिक यह आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी होगी, लेकिन इसकी पुष्टि जांच पूरी होने के बाद ही हो सकेगी. मीडिया के मुताबिक पता चला कि यह आग करीब 5 बजे लगी.

7 बजे की शिफ्ट होने की वजह से सेट पर सिक्योरिटी और कुछ लोगों के अलावा कोई आर्टिस्ट और स्टाफ मौजूद नहीं था. यही वजह है कि इस आग में कोई हताहत नहीं हुआ.’अनुपमा’ एक लोकप्रिय टेलीविजन धारावाहिक है जिसे रोजाना लाखों दर्शक देखते हैं. ऐसी घटना से न केवल सेट को नुकसान पहुंचता है बल्कि शूटिंग शेड्यूल पर भी असर पड़ सकता है।

Also Read…हिंदू देवी की वेशभूषा में अश्लील हरकत, Tommy Genesis ने अपने नए म्यूजिक वीडियो से मचाया बवाल

करोड़ों का नुकसान और एक की मौत

(Set of Anupama) पर आग से सेट को काफी नुकसान पहुंचा है. माना जा रहा है कि लाखों-करोड़ों का सामान जलकर राख हो गया है. आग लगने का कारण अभी पता नहीं चल पाया है, लेकिन आशंका जताई जा रही है कि आग लगने की वजह बिजली का शॉर्ट सर्किट है. दरअसल अनुपमा के फिल्म सिटी में दो सेट हैं, एक फिल्म सिटी ऑफिस के पास और दूसरा सलमान खान के बिग बॉस के सामने।

फिल्म सिटी ऑफिस के पास बने सेट पर यह आग लगी. इस सेट के ठीक बगल में अमर उपाध्याय के शो डोरी का सेट है. लेकिन इस सेट को आग में कोई नुकसान नहीं हुआ है। करीब 6 महीने पहले अनुपमा के बिग बॉस के सेट पर एक कैमरा असिस्टेंट की बिजली का झटका लगने से मौत हो गई थी।

स्टार प्लस नंबर वन सीरियल

Anupama
Anupama

स्टार प्लस का टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ टीवी पर सबसे ज्यादा देखा जाने वाला शो है। इस शो में रुपाली गांगुली मुख्य भूमिका निभा रही हैं। यह शो अक्सर टीआरपी लिस्ट में नंबर वन पर रहता है. अनुपमा 5 साल पहले 23 जुलाई को शुरू हुआ था और शुरुआत से ही राजन शाही का ये शो टॉप 5 में अपनी जगह बनाए हुए है.

Also Read…महिला के कपड़ों में घूमता था पति, गली-गली मांगता था भीख, बीवी ने पुलिस से लगाई गुहार

I'm a seasoned anchor, producer, and content writer with extensive experience in the media industry. Having collaborated with renowned national channels, she possesses a profound understanding of crafting...