Aamir Khan: बॉलीवुड एक्टर आमिर खान (Aamir Khan) के घर इन दिनों खुशियों का माहौल है और हो भी क्यों ना उनकी बेटी इरा खान (Ira Khan) शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं। 3 जनवरी को इरा ने अपने बॉयफ्रेंड नुपुर शिखरे (Nupur Shikahre) के साथ मुंबई में रजिस्टर्ड मैरिज की हैं। वहीं अब कपल 8 जनवरी को उदयपुर में रीति-रिवाजों के साथ शादी रचाने जा रहा है। कपल के शादी के प्री-वेडिंग फंक्शन चल रहे हैं जिनके फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर सामने आ रहे हैं। इसी बीच एक वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें दुल्हन के पिता यानि आमिर खान अपनी दोनों एक्स वाइफ के साथ जमकर डांस करते हुए नजर आ रहे हैं।
Aamir Khan ने दोनों एक्स वाइफ के साथ किया डांस
https://www.instagram.com/reel/C1zMqJBhqxr/?utm_source=ig_web_copy_link
आमिर खान (Aamir Khan) अपने पूरे परिवार के साथ बेटी की शादी के लिए उदयपुर में हैं। पूरा परिवार शादी के जश्न में डूबा हुआ है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें आमिर खान राजस्थानी लोक कलाकारों के साथ पीके फिल्म के सुपरहिट ट्रैक ठरकी छोकरो पर डांस करते नजर आ रहे हैं। आमिर डांस करते हुए सिग्नेचर स्टेप करते हुए बहुत अच्छे लग रहे हैं। इस वीडियो में उनकी दोनों एक्स वाइफ रीना दत्ता (Reena Dutta) और किरण राव (Kiran Rao) भी आमिर के साथ ढ़ोल-नगाड़ों की धुन पर डांस करती हुई नजर आ रही हैं। पूरा परिवार ज्यादा से ज्यादा यादें बनाने पर फोकस कर रहा है। आमिर का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और फैंस भी उनके इस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं।
क्लासी लुक में नजर आए इरा खान-नुपुर शिखरे
इसके अलावा, न्यूलीमैरिड कपल की दोस्त और एक्ट्रेस मिथिला पालकर (जो शादी में शामिल हो रही हैं) ने एक शानदार तस्वीर शेयर की, जिसे इरा खान (Ira Khan) ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर फिर से शेयर किया है। शेयर की गई लेटेस्ट इंस्टाग्राम स्टोरी में यह जोड़ी बेहद क्लासी लग रही है। जहां आमिर खान की बेटी इरा खान ब्लैक वेलवेट ऑफ-शोल्डर ड्रेस के साथ मैचिंग बूट्स और स्लीक नेकपीस में बेहद खूबसूरत लग रही थीं,वहीं उनके पति नुपुर शिखरे (Nupur Shikahre) ब्लैक थ्री-पीस सूट में काफी हैंडसम लग रहे थे।
इरा खान ने शेयर की अपनी शादी की डिटेल्स
आमिर खान (Aamir Khan) की बेटी इरा खान (Ira Khan) ने इंस्टाग्राम पर अपनी शादी के इंविटेशन की एक झलक शेयर की है। जिसके मुताबिक 7 जनवरी को वेलकम डिनर होस्ट किया गया था। उसके बाद 8 जनवरी यानी आज इरा और नुपुर का मेहंदी फंक्शन होगा। 8 तारीख को ही पायजामा पार्टी रखी गई है और 9 तारीख को संगीत फंक्शन होगा। इस ट्रेडिशनल फंक्शन में कपल 10 तारीख को एक बार फिर से रीति-रिवाजों से शादी करेंगे।
ये भी पढ़ें: अफनागिस्तान टी20 सीरीज के बाद टीम इंडिया से संन्यास लेंगे रोहित शर्मा, BCCI की इस हरकत की वजह से अब नहीं चाहते खेलना