Aamir-Khan-Danced-With-His-Nephew-At-Daughter-Iras-Wedding-Video-Goes-Viral

Aamir Khan: आमिर खान (Aamir Khan) की बेटी इरा खान (Ira Khan) और नुपुर शिखरे (Nupur Shikhare) की शादी इन दिनों काफी चर्चा में बनी हुई है। पहले मुंबई में हुई रजिस्टर्ड मैरिज उसके बाद उदयपुर में वेडिंग। इरा और नुपुर की शादी की कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं। वहीं आमिर खान भी अपनी बेटी की शादी को फुल एंजॉय करते दिख रहे हैं। हाल ही में इरा और नुपुर की शादी का एक वीडियो काफी चर्चा में बना हुआ है। इस वीडियो में आमिर खान जमकर डांस करते नजर आ रहे हैं।

बेटी की शादी Aamir Khan ने जमकर किया डांस

आमिर खान (Aamir Khan) की बेटी इरा खान (Ira Khan) और नुपुर शिखरे (Nupur Shikhare) ने 10 जनवरी को उदयपुर में ग्रैंड वेडिंग की हैं। आमिर खान का वायरल वीडियो इसी शादी के दौरान का है। इरा की शादी में आमिर जमकर झूमकर नाचे थे। इरा की शादी में आमिर ने ‘ऐ क्या बोलती तू’, ‘बचना ऐ हसीनो’ और ‘कुड़ी कौन नचदी’ गाने पर जमकर ठुमके लगाए। आमिर का ये डांस वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। आमिर खान के इस अंदाज को उनके फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। इस वीडियो पर फैंस के जमकर रिएक्शन आ रहे हैं और वहीं ज्यादातर फैंस आमिर के इस अंदाज की तारीफ करते दिख रहे हैं।

भाई इमरान ने ‘पप्पू कांट डांस साला’ पर किया डांस

https://www.instagram.com/reel/C189OpYLQw0/?utm_source=ig_web_copy_link

आमिर खान (Aamir Khan) की बेटी इरा खान (Ira Khan) की शादी में भांजे इमरान खान (Imran Khan) ने भी जमकर डांस किया। बॉलीवुड (Bollywood) का खोया-खोया सा चांद बने इमरान खान जल्द ही फिल्मी दुनिया में वापसी कर सकते हैं। फैंस को एक्टर के कमबैक का बेसब्री से इंतजार है। इस कमबैक से उनका इरा खान की शादी में पुराना वाला क्रेजी अवतार देखने को मिला। इमरान खान अपनी हिट फिल्म ‘जाने तू या जाने न’ के गाने ‘पप्पू कांट डांस साला’ पर जमकर थिरकते हुए नजर आए। उनको डांंस करता देखकर फैंस का कहना है कि वो दोबारा पुराने वाले अंदाज में वापसी कर रहे हैं।

मुंबई में होगा ग्रैंड रिसेप्शन

https://www.instagram.com/p/C19QpZOrt6f/?utm_source=ig_web_copy_link

बता दें कि आमिर खान (Aamir Khan) की बेटी इरा खान (Ira Khan) और नुपुर शिखरे (Nupur Shikhare) रजिस्टर्ड मैरिज और उदयपुर वेडिंग के बाद अब मुंबई में ग्रैंड रिसेप्शन की तैयारी है। 13 जनवरी को मुंबई में रिसेप्शन का आयोजन किया जाएगा। इस पार्टी में बॉलीवुड के कई सितारे नजर आ सकते हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस पार्टी में कई नामी बिजनेसमैन और राजनेता भी शामिल हो सकते हैं। फिलहाल आमिर का पूरा परिवार उदयपुर से मुंबई वापस आ चुका है।

ये भी पढ़ें: “उसने बहुत लाजवाब..” अफगानिस्तान के खिलाफ जीत के बाद रोहित का सीना हुआ चौड़ा, इस युवा खिलाड़ी की जमकर की तारीफ

6,4,4,4,6… विराट कोहली के दोस्त ने उतारा शाहीन अफरीदी का भूत, 1 ओवर में कूटे 24 रन, मुंह छुपाते फिरा कप्तान