एक दिन में खाए 100 पान
आमिर खान ने क्यों खाया पान?
दरअसल, फिल्म पीके में आमिर खान (Aamir Khan) को अपने रोल के लिए होंठ नैचुरली लाल और पान खाने वाले व्यक्ति का एक्सेंट चाहिए था. जिसके लिए वह हर वक्त अपने साथ एक पनवाड़ी रखते थे जो उन्हें पान बनाकर देता रहता था. लेकिन इस किरदार के लिए परफेक्शनिस्ट बनना एक्टर को भारी पड़ गया. हर वक्त पान चबाने की वजह से आमिर के मुंह में छाले हो गए थे. इसके बावजूद उन्होंने पूरी शिद्दत के साथ अपना काम किया और फैंस को एक कभी ना भूलने वाली फिल्म दी. वहीं, अनुष्का शर्मा ने बताया था कि, आमिर खान (Aamir Khan) की यह हालत देखकर उन्हें बहुत बुरा लगता था. लेकिन वह भी कुछ नहीं कर सकती थी.
‘पीके’ फिल्म ने कितनी की कमाई?
अगर फिल्म की बात करें तो राजकुमार हिरानी द्वारा निर्देशित ‘पीके’ फिल्म 19 दिसंबर 2014 को रिलीज हुई थी. फिल्म में आमिर खान (Aamir Khan), अनुष्का शर्मा, संजय दत्त, बोमन ईरानी और सुशांत सिंह राजपूत जैसे सितारे मुख्य भूमिका में दिखाई दिए थे. वहीं, कमाई में फिल्म ने करीब 122 करोड़ बटोरे थे. फिल्म ‘पीके’ का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 700 करोड़ से ज्यादा रहा था. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी.
ये भी पढ़ें: 60 की उम्र में कितनी संपत्ति के मालिक हैं आमिर खान और कहां-कहां है प्रोपर्टी, जानें सबकुछ
